धनबाद: बाघमारा में कोल बिजनसमैन से शूटर अमन सिंह के भाई ने मांगी 50 लाख की रंगदारी
बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के बंगालीपाड़ा निवासी कोल बिजनसमैन प्रमोद कुमार सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। रांची होटवार जेल में बंद नीरज सिंह मर्डर केस के शूटर अमन सिंह छोटे भाई छोटू सिंह चार दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी है।
- चार दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर लाला खान की तरह हाल करने की धमकी
- होटवार जेल में बंद नीरज मर्डर केस के शूटर के भाई छोटू सिंह ने कारोबारी को किया वाट्सएप कॉल
धनबाद। बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया के बंगालीपाड़ा निवासी कोल बिजनसमैन प्रमोद कुमार सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। रांची होटवार जेल में बंद नीरज सिंह मर्डर केस के शूटर अमन सिंह छोटे भाई छोटू सिंह चार दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी है।
प्रमोद सिंह ने शनिवार की शाम पुलिस स्टेशन में मामले में एफआइआर दर्ज करायी है।पुलिस कंपलेन में प्रमोद सिंह ने कहा है कि शनिवार की सुबह 10.58 बजे उनके वाट्सएप पर कॉल आया। कॉलर ने खुद को अमन सिंह का छोटा भाई छोटू सिंह बताया। गाली-गलौज व धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। चार दिन के अंदर रंगदारी नही देने पर वासेपुर के लाला खान जैसा हाल करने की धमकी दी। छोटू सिंह ने गाली देते हुए फोन काट दिया।
प्रमोद सिंह बाघमारा कोयलांचल के फेमस कोल कारोबारी है। जयराम चैंपियन बस के मालिक जयमंगल सिंह के दूसरे पुत्र प्रमोद सिंह कई सालों से कोल कोराबार व टायर कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। बाघमारा पुलिस स्टेशन इंचार्ज सूबेदार कुमार यादव ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह के वाट्सएप नंबर पर 994402991326 नंबर से इंटरनेट कॉल किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।