Dhanbad:निरसा के फेमस बिजनसमैन नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब का निधन शोक की लहर

कोयला राजधानी धनबाद के निरसा एरिया के फेमस बिजनसमैन नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब का निधन 92 वर्ष की उम्र में  बुधवार को निधन हो गया। उन्होने धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

Dhanbad:निरसा के फेमस बिजनसमैन नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब का निधन शोक की लहर
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के निरसा एरिया के फेमस बिजनसमैन नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब का निधन 92 वर्ष की उम्र में  बुधवार को निधन हो गया। उन्होने धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे पांच पुत्र विजय सिंह,शिव शंकर सिंह,उमाशंकर सिंह,रामशंकर सिंह, जयशंकर सिंह एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। मास्टर साहब कर्तव्यपरायण, कुशल शिक्षक से बिजनस में अपनी पहचान बनायी थी।
 वर्ष 1990 में शिक्षक पद से वीआरएस लेने के बाद मास्टर साहब बिजनस से जुड़े और कामयाब हुए। नर्मदेश्वर सिंह जीवन के उतार चढ़ाव से कभी विचलित नही हुये।, दृढ़ प्रतिज्ञ व धैर्ज के बल पर अनेक झंझावतों का सामना किया। मास्टर साहब के निधन के समाचार सुन कर शुभचिंतकों में शोक की लहर है। हरियाजाम निरसा स्थित आवास पर शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। 
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार नर्मदेश्वर सिंह उर्फ मास्टर साहब का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बिहार के लखीसराय जिला के सूर्यग्रहा सलेमपुर में सम्पन्न होगा । बड़े पुत्र विजय सिंह मुखग्नि का रस्म निभायेंगे। परिजन पार्थिव शरीर लेकर पैतृक गांव चले गये हैं।