Dhanbad : ओपीडी से डायलिसिस तक…धनबाद सदर अस्पताल ने तीन माह में किया 207% सुधार, मरीजों का बढ़ा भरोसा
धनबाद सदर अस्पताल ने तीन माह में ओपीडी, डायलिसिस और अन्य सेवाओं में 207 परसेंट प्रगति की। औसतन 571 मरीज रोजाना पहुंच रहे अस्पताल। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

धनबाद। धनबाद जिले के हृदयस्थल पर स्थित सदर अस्पताल लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। डीसी सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के सतत प्रयास, प्रोत्साहन, समीक्षा और निगरानी का नतीजा है कि बीते तीन माह में सदर अस्पताल की सेवाओं में 207 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें:Pitru Paksha 2025: सात सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण व श्राद्ध के नियम
जून माह में अस्पताल पहुंचे: 10,620 मरीज
जुलाई माह में पहुंचे: 19,916 मरीज
अगस्त माह में पहुंचे: 22,013 मरीज
यानी तीन महीनों में कुल 52,549 लोगों ने इलाज कराया।
प्रमुख उपलब्धियां (3 माह में)
ओपीडी मरीज: 30,477
डायलिसिस: 2,372
सैंपल टेस्टिंग: 8,289
नॉर्मल डिलीवरी: 541
तीन महीनों में कुल 52549 लोगों ने सदर अस्पताल में कराया इलाज
सुधरती व्यवस्थाओं का ही परिणाम है कि अब औसतन 571 लोग प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। जून महीने में 10620 लोग सदर अस्पताल में विभिन्न इलाज के लिए आए। जून महीने में यह आंकड़ा 19916 हुआ। जबकि अगस्त महीने में 207% की प्रगति के साथ 22013 लोग सदर अस्पताल में विभिन्न इलाज के लिए पहुंचे। इन तीन महीनों में कुल 52549 लोगों ने सदर अस्पताल में विभिन्न तरह का इलाज कराया। इन उपलब्धियों से साफ है कि सदर अस्पताल की सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है और मरीजों का भरोसा भी बढ़ रहा है।
विगत जून महीने में जहां 6797 ओपीडी, 701 डायलिसिस, 100 नॉर्मल डिलीवरी, 1544 सैंपल टेस्टिंग व अन्य चिकित्सा के लिए 10620 व्यक्ति पहुंचे, वहीं जुलाई महीने में ओपीडी की संख्या 11812 हुई। 822 लोगों ने डायलिसिस करवाया, 212 नॉर्मल डिलीवरी हुई तथा 2724 सैंपल की टेस्टिंग के साथ 19916 लोग सदर अस्पताल आए। जबकि अगस्त महीने में ओपीडी में आने वालों की संख्या 11868 पहुंच गई। 849 लोगों ने डायलिसिस कराया। 229 नॉर्मल डिलीवरी हुई। 4031 सैंपल की टेस्टिंग के साथ 22013 लोग अस्पताल पहुंचे।
जून महीने में आईपीडी में 847, जुलाई में 2311 तथा अगस्त में यह आंकड़ा 2948 पहुंच गया। सी सेक्शन (एलएससीएस) में विगत तीन माह में 386, दंत चिकित्सा में 426, जबकि 1060 लोगों की ड्रेसिंग की गई। वहीं एमटीसी में 2005 का उपचार कर पौष्टिक आहार दिया गया। जून, जुलाई एवं अगस्त महीने में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1111 रही। जून महीने में 229, जुलाई में 423 तथा अगस्त महीने में 459 लोग अस्पताल से सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए।
वहीं एसएनसीयू में 78, डीसीएचसी में छह तथा 12 मरीजों के बीच आयुष्मान किट का वितरण किया गया।आपातकालीन सेवा में जून महीने में 16, जुलाई में 10, अगस्त में 12 सहित 38 लोगों का इलाज किया गया। विगत तीन माह में नौ लोगों की परिवार नियोजन, तीन की ऑर्थोपेडिक, 42 मेजर व 104 माइनर सर्जरी की गयी।
जिलेवासियों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध: डीसी
सदर अस्पताल की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए डीसी ने बताया कि जिलेवासियों को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अब सदर अस्पताल में लिवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच तथा हेमेटोलॉजी के विभिन्न टेस्ट निःशुल्क कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए अस्पताल की लेबोरेट्री को आधुनिक रूप प्रदान किया गया है। अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के बायोकेमेस्ट्री सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन, कंपलीट ब्लड काउंट के दो मशीन उपलब्ध है। अस्पताल में हड्डी रोग, फिजिशियन, सर्जरी, नेत्र, दंत रोग, शिशु रोग, मनोरोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, फिजियोथेरेपी तथा ईएनटी स्पेशलिस्ट उपलब्ध है। इसके अलावा गायनी इमर्जेंसी व जेनरल इमर्जेंसी में तीन शिफ्ट में चिकित्सक उपलब्ध रहते हैं।