धनबाद: अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार आज से , सदर अस्पताल गेट की बाउंड्री वॉल से विवाद

धनबाद में अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल गेट के सामने बाउंड्री वॉल निर्माण के विरोध में 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। आक्रोश मार्च, जाम और आम जनता पर असर।

धनबाद: अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार  आज से , सदर अस्पताल गेट की बाउंड्री वॉल से विवाद
नारेबाजी करते अधिवक्ता>
  •  आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर

धनबाद ( Threesocieties.com Desk)। धनबाद जिले में गुरुवार, 28 जनवरी से न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहने की स्थिति बन गई है। धनबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर है, जिससे वकीलों का आवागमन बाधित होने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:धनबाद निकाय चुनाव 2026: नामांकन की पूरी रूपरेखा तय, 29 जनवरी से समाहरणालय में शुरू होगी प्रक्रिया

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी वमहासचिव जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बार कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक जोरदार आक्रोश मार्च निकाला। मार्च के दौरान अधिवक्ताओं ने जिला उपायुक्त (DC) और सिविल सर्जन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया।

आक्रोश मार्च से शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई

आक्रोश मार्च के कारण धनबाद की मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।

 सदर अस्पताल का मुख्य गेट टूटा, आंदोलन ने लिया उग्र रूप

आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं ने सदर अस्पताल के उस मुख्य द्वार को तोड़ दिया, जिसे कुछ दिन पहले बंद कर दिया गया था। अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना उनकी सहमति और वैकल्पिक मार्ग दिए बाउंड्री वॉल बनाकर वर्षों पुराने रास्ते को बंद कर दिया गया, जो पूरी तरह अनुचित है।

‘मांगें पूरी नहीं हुईं तो जारी रहेगा बहिष्कार’ 

अधिवक्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जब तक बाउंड्री वॉल हटाने और आवागमन बहाल करने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक न्यायिक कार्यों से पूरी तरह दूरी बनाए रखेंगे। बार एसोसिएशन ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा।

बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ता कानून के रक्षक हैं और हमेशा प्रशासन का सहयोग करते आए हैं. लेकिन प्रशासन का रवैया ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो अधिवक्ताओं के बिना भी न्यायिक व्यवस्था चलाई जा सकती हो. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही रास्ता बहाल नहीं किया गया तो गुरुवार से धनबाद में अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य बंद रखा जाएगा.

आम जनता होगी सबसे ज्यादा प्रभावित

अधिवक्ताओं के इस फैसले का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।

गुरुवार को निर्धारित सभी मामलों की सुनवाई टल जाएगी

जमानत, अपील और जरूरी याचिकाओं पर रोक लगेगी

न्याय की आस लगाए लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी

सदर अस्पताल परिसर के अंदर से होकर धनबाद बार एसोसिएशन आने-जाने वाले रास्ते को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है।इससे  अधिवक्ताओं में भारी आक्रोशहै। स्ता बंद किये जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक विरोध मार्च निकाला। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का क्या कहना है अधिवक्ताओं का कहना है कि सदर अस्पताल परिसर के अंदर से गुजरने वाला यह रास्ता वर्षों से बार एसोसिएशन के लोगों के लिए आने जाने का रास्ता था। कई बार इस जगह को गाड़ी के लिए उपयोग में लाया जाता था। लेकिन हाल ही में प्रशासन ने बाउंड्री वॉल बनाकर इस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे अधिवक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।