धनबाद: अब Tavera से हो रही थी गायों की तस्करी, टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ भागे, मैथन पुलिस ने दबोचा

स्कार्पियो के बाद टवेरा कार में गोवंशियों की तस्करी की जा रही है। मैथन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार को तड़के लगभग तीन बजे एक टवेरा कार में चार गोवंशियों को ठूंस कर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाने के दौरान पकड़ लिया।

धनबाद: अब Tavera से हो रही थी गायों की तस्करी, टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ भागे, मैथन पुलिस ने दबोचा

धनबाद। स्कार्पियो के बाद टवेरा कार में गोवंशियों की तस्करी की जा रही है। मैथन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार को तड़के लगभग तीन बजे एक टवेरा कार में चार गोवंशियों को ठूंस कर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाने के दौरान पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:झारखंड: देवघर के  सलौनाटांड़ में जमीन विवाद में बमबाजी, एक की मर्डर, नाबालिग सहित दो घायल
मैथन टोल प्लाजा के समीप पुलिस वालों ने जैसे ही कार को रोकने की तो ड्राइवर टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ते हुए भागने लगा। मैथन पुलिस स्टेशन के एसआइ अजय सिंह ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर दूर तक कार का पीछा किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से पशु तस्कर कार छोड़कर भाग निकला। अंधेरा का फायदा उठाकर वह झाड़ियों में छुप हो गया। पुलिस ने जब टवेरा कार की जांच की तो उसमें चार गोवंश मिले।  पुलिस कार को मैथन ओपी लेकर आ गई। पुलिस गोवंशियों को बाहर निकालकर उन्हें चारा खिलाया।

मैथन पुलिस ने एक माह पहले स्काॅर्पियो में चार गोवंशियों को ठूंस कर बंगाल ले जाने के दौरान पकड़ा था। पुलिस ने शनिवार को भी पिकअप वैन से सात मवेशियों को बंगाल ले जाते पकड़ा था। वैन चालक व खलासी को अरेस्ट किया है।