Dhanbad:गोविंदपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
धनबाद के गोविंदपुर स्थित सरकारी स्कूल में एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा। आरोप के बाद ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर श्री नरसिंह नारायण उच्च विद्यालय बागसुमा में शिक्षक इम्तियाज हुसैन (42) पर पांचवी क्लास की एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बाइक चोर गैंग का खुलासा, पांच बाइक बरामद, तीन क्रिमिनल अरेस्ट
पांचवी क्लास की एक छात्रा ने शिक्षक इम्तियाज हुसैन (42) पर छेड़खानी का आरोप लगाया। आरोप है कि टिफिन के समय शिक्षक ने 11 वर्षीय छात्रा को एक खाली कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये। स्कूल में हंगामा करते हुए ग्रामीण आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलशन आरा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गयी।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने इस मामले में थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया। वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार पांडेय भी विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों के दबाव पर आरोपी शिक्षक का प्रतिनियोजन तत्काल रद्द कर दिया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत नावाडीह गांव का रहने वाला है आरोपी इम्तियाज हुसैन
आरोपी इम्तियाज हुसैन प्राथमिक विद्यालय जरगढी में सहायक शिक्षक है। विगत 17 जून को उनका प्रतिनियोजन उच्च विद्यालय बागसुमा में हुआ था। सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक विनोद कुमार पांडेय भी विद्यालय पहुंचे तथा स्थिति की नजाकत को देखते हुए इम्तियाज हुसैन का तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजन रद करते हुए पुनः मूल स्कूल में लौटने का कार्यादेश जारी कर दिया। आरोपी शिक्षक इम्तियाज हुसैन चतरा जिला के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत नावाडीह गांव का रहने वाला है । पहले वह पारा शिक्षक था ।2015 में वह सरकारी शिक्षक बना था। उसकी शादी गया जिला के बाराचट्टी में हुई है। पत्नी गयाजी में नियोजित शिक्षिका हैं। पत्नी से उसकी अनबन चल रही है। पत्नी ने भी उस पर मुकदमा दायर किया है । इस कारण इम्तियाज हुसैन लंबे समय तक सस्पेंड भी रहा। बाद में उसका सस्पेंशन समाप्त हुआ था।