Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने किया पेयजल एवं जूस का वितरण

श्री राणी सती दादी जी की कलश शोभा यात्रा एवं ध्वजा यात्रा शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे झरिया नगर के मुख्य मार्गों से बड़े ही हर्षोल्लास,श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गयी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और दादी जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

Dhanbad : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने किया पेयजल एवं जूस का वितरण
मारवाड़ी युवा मंच का सेवा भावना।

धनबाद। श्री राणी सती दादी जी की कलश शोभा यात्रा एवं ध्वजा यात्रा शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे झरिया नगर के मुख्य मार्गों से बड़े ही हर्षोल्लास,श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गयी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और दादी जी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:गोविंदपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
यात्रा जब देशबंधु सिनेमा के समीप पहुंची तो मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने अपनी सेवा भावना के अनुरूप श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं शीतल पेय पदार्थों का वितरण किया। भीषण गर्मी में यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुई और सभी ने मंच के इस प्रयास की सराहना की।इस सेवा कार्य का संचालन मंच के संयुक्त सचिव सनी अग्रवाल एवं गौतम अग्रवाल ने किया। उनके साथ मंच के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मयंक केजरीवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे समर्पण भाव से योगदान दिया।

इस अवसर पर शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष भी शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए,जिनकी उपस्थिति से सदस्यों का उत्साह और भी बढ़ा। वरिष्ठों का मार्गदर्शन सदैव मंच की गतिविधियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।शाखा के पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच सदैव सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहा है। समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रयास श्रद्धालुओं को सुविधा तो देते ही हैं, साथ ही समाज में सहयोग, सद्भाव और सेवा की परंपरा को भी सशक्त बनाते हैं।