Emmy Awards 2023: एकता कपूर को मिला एमी अवॉर्ड, वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट
न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। शेफाली शाह की बेस्ट सीरीज मानी जाने वाली 'दिल्ली क्राइम 2' और वीर दास की कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' नॉमिनेट किया गया। फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। शेफाली शाह की बेस्ट सीरीज मानी जाने वाली 'दिल्ली क्राइम 2' और वीर दास की कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' नॉमिनेट किया गया। फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: पलामू SP रिष्मा रमेशन कर रही हैं छठ, IPS हसबैंड अंजनी अंजन ने उठाया दउरा
View this post on Instagram
वीर दास को मिला एमी अवॉर्ड्स
एमी अवॉर्ड्स को वर्ल्ड के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में गिना जाता है। शो एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन्स की घोषणा 26 सितंबर को की गई थी। अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स की अनाउंसमेंट हुई। वीर दास को कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से नवाजा गया।इसी कैटेगरी में हैट ट्रिक प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी 'डेरी गर्ल्स सीजन 3' को भी अवॉर्ड दिया गया।
फेमस बिजनेस वुमन एकता कपूर ने एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। वह पहली इंडियन वुमन हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में उन्हें आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की वर्ल्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने अवॉर्ड की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ''मैं एमी अवॉर्ड को घर ले आ रही हूं। ये इंडिया के लिए।''
जिन्हें मिला अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर- मार्टिन फ्रीमैन (रिस्पांडर)
बेस्ट एक्ट्रेस- करला रोउज (ला काइडा डाइव)
टीवी/मिनी सीरिज- ला काइडा (डाइव) (Dive -La caída)
इंटरनेशनल एमी फॉर किड्स कैटेगरी
लाइव एक्शन- हार्टब्रेक हाई
फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट- बिल्ट टू सर्वाइव
एनिमेशन- स्मड्स एंड द स्मूज
इंटरनेशनल अवॉर्ड ड्रामा सीरीज- द एम्प्रेस
इंटरनेशनल अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री- मारीयूपोल
शेफाली शाह को नहीं मिला अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में शेफाली शाह का नॉमिनेशन भी शामिल था। लेकिन इस बार का एमी अवॉर्ड उन्हें नहीं मिल सका।
Emmy Awards पाने वाली पहली इंडियन हैं एकता कपूर
फेमस बिजनेस वुमन एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। एकता कपूर ने इस अवॉर्ड की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिल को छू देने वाली बात कही।न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स रखे गये थे। फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को रिसीव कर एकता कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''यह आपके लिए है, भारत। हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं।'' उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर को धन्यवाद किया, जिनके साथ उन्होंने ये जर्नी शुरू की।
एकता ने कहा कि अपनी-अपनी 18 की उम्र में हम दोनों अपनी-अपनी आइडेंटिटी ढूंढने निकले थे। मुझे आज भी याद है जब हमने लोगों को कहा कि हम प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं। तब लोग हैरान थे क्योंकि प्रोड्यूसर का मतलब उन दिनों में सिर्फ मेल से जुड़ा होता है। लेकिन कुछ वर्षों में महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन का तरीका बदला है। मैं मेरी पिता और भाई को धन्यवाद करना चाहती हूं, जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे।''
एकता ने कहा ''मैं अपने बेटे और भतीजे लक्ष्य को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सिखाया कि सबसे मुश्किल पास्ट कभी-कभी करिश्मा कर देता है। मैं अपने दोस्तों तरुण और रिद्धी, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और इंडियन फिल्म फ्रैटरनिटी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिनके लिए और जिनकी वजह से मैं यहां खड़ी हूं। मैं हमारी कंट्री इंडिया को भी धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि इसमें मैं अपना रिफ्लेक्शन देखती हूं। ये अवॉर्ड मैं इंडिया को डेडिकेट करना चाहती हूं। मेरी मदरलैंड जिनके लिए मैं ये अवॉर्ड घर लेकर आ रही हूं।''
इंडस्ट्री के लोगों ने दी बधाई
एकता कपूर की अचीवमेंट पर उनके फैमिली के साथ ही उनके हर फैन और काम करने वाले लोगों को उनपर गर्व महसूस हो रहा है। फिल्म और टेलीविजन फ्रैटर्निटी से उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है। उन्हें तुषार कपूर, रिद्धी डोगरा सहित कई नामी लोगों ने बधाई दी।
टीवी से लेकर फिल्मों में दिया है कंटेंट
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विनर एकता कपूर ने टेलीविजन के साथ ही फिल्म लाइन में भी कुछ कमाल के कंटेंट दिये हैं। एकता एक ऐसी ताकत हैं, जिन्होंने लगभग 600 मिलियन डॉलर का उद्योग खड़ा किया है, जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं इसका नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने 135 से ज्यादा टेलीविजन शो बनाए हैं। इस लिस्ट में उनकी 50 से अधिक फीचर फिल्में भी शामिल हैं।