Bihar: मधेपुरा DM की गाड़ी ने मधुबनी में चार को कुचला, मां-बेटी समेत तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास में मंगलवार की सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने बड़ा हादसा हुआ है। डीएम की गाड़ी ने चार को लोगों को कुचला दिया जिसमें मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गयी। गंभीर रुप से घायल एक मजदूर ने भी दम तोड़ दिया है। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
- एक घायल मजदूर ने भी दम तोड़ा
मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास में मंगलवार की सुबह मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने बड़ा हादसा हुआ है। डीएम की गाड़ी ने चार को लोगों को कुचला दिया जिसमें मां-बेटी समेत तीन की मौत हो गयी। गंभीर रुप से घायल एक मजदूर ने भी दम तोड़ दिया है। एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:Emmy Awards 2023: एकता कपूर को मिला एमी अवॉर्ड, वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए नॉमिनेट
पटना से आ रही थी मधेपुरा डीएम की गाड़ी
घटना के बाद आसपास के लोगों के आक्रोशित होने पर डीएम को मौके से हटा दिया गया। मरनेवाले तीन लोगों में दो मां बेटी फुलपरास की रहनेवाली है। मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची सात साल की है। गंभीर रुप से जख्मी दो मजदूरों को इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया । लोगों ने बताया कि डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया। इस हादसे में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इनमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी। घटना से आक्रोशित हुए लोग एनएच-57 को जाम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने डीएम की गाड़ी को घेर कर गाड़ी में तोड़फोड़ किया। मधुबनी डीएम और सिविल सर्जन के फोन के बाद मधेपुरा के डीएम की गाड़ी घटनास्थल से निकाली गई। आक्रोशित लोग काफी देर तक सड़क पर जमे हुए थे।
बिना इश्योरेंस ही चार साल से दौड़ रही थी मधेपुरा के डीएम की कार
मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा की कार चला रहे ड्राइवर ने आज मधुबनी के फुलपरास में चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिनमें एक मां और उसकी सात साल की छोटी बच्ची की मौत हो गई। जबकि राजस्थान में जयपुर के रहने वाले दो मजदूर अशोक सिंह (60) और राजू सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये।घायल मजदूरों में से एक अशोक सिंह (60) की मौत हो गई है। वह दरभंगा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे। वहीं, दूसरे घायल मजदूर राजू सिंह इलाजरत है।
डीएम की गाड़ी का इंश्योरेंस चार साल से फेल
मधेपुरा डीएम की गाड़ी का नंबर BR43E 0005 चेक करने पर पता चला कि उसका इश्योरेंस भी फेल हो चुका है। यह इंश्योरेंस एक दो साल नहीं बल्कि चार साल से फेल बताया जा रहा है। वहीं मधेपुरा के डीटीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि डीएम के वाहन का इंश्योरेंस फेल है। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वे अपने स्तर से जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं।
मधुबनी पुलिस ने बताया दुर्घटना का कारण
मधुबनी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज फुलपरास थाना अंतर्गत NH- 57 पर NHAI के कर्मी को बचाने के क्रम में मधेपुरा DM का वाहन डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें एक महिला और उसकी बच्ची की मृत्यु हो गई एवं दो मजदूर जख्मी हो गये । जख्मी व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थिति कंट्रोल में है, लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी में डीएम खुद भी मौजूद थे। इसके अलावा चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी। घटना के बाद कोई बाइक वहां आई और उन्हें लेकर चली गई। मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर चल रही महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया।
मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा
डीएम विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 को मधेपुरा में योगदान दे दिया था। उन्होंने यहा श्याम बिहारी मीणा ने प्रभार लिया था। वे 2016 बैच के आइएएस अफसर हैं। विजय प्रकाश को प्रशिक्षण के बाद इन्हें पशुपालन विभाग में निदेशक के रूप में कार्य करने का मौका मिला था। मधेपुरा में डीएम के रूप में पदस्थापित होने के बाद लगातार योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सक्रिय हैं। वहीं वर्षों से जिलावासियों के लिए अभिशाप बना एनएच 106 व 107 का पूर्ण कराने को लेकर काफी कार्य किया। वे राजस्थान के रहने वाले हैं।