Evening news diary-15 November: 1127 किलोग्राम ड्रग्स जब्त, मर्डर, 41 लाख की लूट, पांच क्रशर मशीनों में लगाई आग, अन्य
1. मुंबई: एनसीबी ने जब्त की नांदेड़ जिले में 1127 किलोग्राम ड्रग्स की खेप
मुंबई। मुंबई एनसीबी ने सोमवार को सुबह नांदेड़ जिले में 1127 किलोग्राम ड्रग्स की खेप जब्त कीहै। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि इसे आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था। दो लोगों को पकड़ा गया है जिनको कोर्ट में पेश किया गया है।
2. मुंगेर: कासिम बाजार में CISF कांस्टेबल की वाइफ को गोलियों से भूना
मुंगेर। जिले के कासिम बाजार के आमगाछी टोला में बदमाशों ने सोमवार की सुबह सीआईएसएफ के जवान की पत्नी दीपिका शर्मा को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने महिला के सिर में तीन गोली मारी। महिला की मौत मौके पर हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस जांच करने पहुंची। पुलिस मर्डर का कारण प्रेम प्रसंग और पुराना विवाद बता रही है। महिला का हसबैंड रवि कुमार धनबाद में सीआइएसफ का जवान है।पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस और चार खोखा बरामद किया है।
3. पटना: दिनदहाड़े अटल पथ में 41 लाख की लूट
पटना। बाइक सवार क्रिमिनलों ने सोमवार को राजधानी के पाटलीपुत्रा पुलिस स्टेशन एरिया के अलट पथ पर पिस्टल के बल पर 41 लाख रुपये लूट लिए हैं।मां जानकी ट्रांसपोर्ट सर्विस के मैनेजर और उनके स्टॉफ को बाइक सवार चार बदमाशों ने निशाना बनाया।यह कंपनी एक्स मिनिस्टर वीणा शाही की है।
एजेंसी के मैनेजर और स्टॉफ न्यू पाटलीपुत्रा कालोनी के ए 151 ऑफिस से पैसा लेकर बैंक जा रहे थे। जैसे ही वे लोग इंद्रपुरी रोड नंबर दस के सामने उदय चौक के पास पहुंचे क्रिमिनलों ने पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने मैनेजर पर पिस्टल की वट से वार कररुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
4. रांची: पिठौरिया में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट को दिनदहाड़े पीट-पीटकर मार डाला
रांची। पिठौरिया पुलिस स्टेशन एरिया के पिठौरिया बाजार के नजदीक सोमवार को दिनदहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट गिरधारी साहू की मर्डर कर दी गई है। दो व्यक्ति इस माइक्रो फाइनेंस एजेंट से पैसा लेने आए थे। जब एजेंट ने पैसा देने से मना कर दिया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों ने पीट-पीटकर गिरधारी साहू को अधमरा कर दिया था।
गिरधारी साहू बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया। गिरधारी साहू के मरणासन्न हालत में पहुंचने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गये।इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पिठौरिया पुलिस को दी। सूचना पाकर पिठौरिया पुलिस घटना स्थल पहुंची। गंभीर रूप से घायल अवस्था में एजेंट गिरधारी साहू को रिम्स में एडमिट कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाली है।
5. पलामू: चैनपुर में टीएसपीसी ने पांच क्रशर मशीनों में लगाई आग
पलामू। टीपीसी उग्रवादियों ने चैनपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अलग-अलग गांवों में संचालित पांच क्रशर मशीनों में आग लगा दी। इससे कई सामान जल कर राख हो गये हैं।सूचना मिलते ही पलामू के एसपी चंदन कुमार सिंह चैनपुर के सलतुआ पहुंचे। वहां जलाए गए क्रशर का जायजा लिया। एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बताया जाता है किटीएसपीसी उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घटना को अंजाम दिया है। अलग-अलग गांवों के पांच क्रशर प्लांट में आग लगाई है। इनमें उग्रवादी अभय उर्फ सकेंद्र के दस्ते का हाथ है। इस दस्ता ने प्रखंड के सलतुआ, खुरा, खामही में हुई आगजनी की घटना को अंजाम दिया। चैनपुर पुलिस का कहना है कि जलाए गए सभी क्रशर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे थे।
6. गिरिडीह: यूको बैंक की केसवारी ब्रांच से दिनदहाड़े 7.34 लाख रुपये की डकैती, पुलिस ने तीन को दबोचा
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के सरिया पुलिस स्टेशन एरिया के केसवारी स्थित यूको बैंक से सोमवार को छह नकाबपोश क्रिमिनलों ने रिवाल्वर के बल पर सात लाख 35 हजार रुपये लूट लिये। हालांकि डकैती घटना के एक घंटे बाद साढ़े चार बजे सरिया पुलिस स्टेशन की पुलिस एवं हजारीबाग पुलिस की तत्परता से भाग रहे क्रिमिनलों में से तीन को गोरहर जीटी रोड में धर दबोचा। इन क्रिमिनलों के पास से तीन लाख 46 हजार रुपये व आर्म्स मिले हैं। पकड़े गये क्रिमिनलों में बंगाल के नियामतपुर के हरनौत का सुनील कुमार व मृगेंद्र कुमार तथा गांडेय के महुआसिंघा का विकास सिंह शामिल हैं। तीनों से हजारीबाग जिले के बरकट्ठा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद गिरिडीह लाया गया है।
Ads by Jagran.TV
गार्ड को हथियार के बल पर कब्जे में कर बैंक में घुसे अपराधी
UCO Bank Keswari Branch के प्रबंधक शेखर यादव ने बताया कि रोज की तरह बैंक में काम काज जारी था । इसी बीच साढ़े तीन बजे के करीब छह नकाबपोश हथियारबन्द अपराधी गेट पर तैनात चौकीदार अनंत लाल सिंह को रिवाल्वर सटा कर गेट खोलने पर मजबूर किया और चार अपराधी अंदर पहुंच गए। फिर केशियर कुमार मौसम को चाकू और रिवाल्वर सटा कर वोल्ट की चाभी मांगने लगे। डर से केशियर ने चाभी टेबल पर रख दी। इसके बाद अपराधियो ने बोल्ट में रखे 07 लाख 34 हजार 340 रुपये लेकर कर बाहर निकल गये। इस दौरान लूट का विरोध करने पर शाखा के लिपिक अशोक यादव के साथ मारपीट की गई। अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की।