Evening news diary-30 September: पटना में रोड एक्सीडेंट,रांची में मर्डर, हजारीबाग में एक करोड़ की ठगी, अन्य

1. पटना: बिहटा में रोड एक्सीडेंट, आरजेडी लीडर समेत दो लोगों की मौत

पटना: बिहटा में रोड एक्सीडेंट, आरजेडी लीडर समेत दो लोगों की मौत

पटना।  राजधानी पटना के बिहटा नेउरागंज में रोड एक्सीडेंट में आरजेडी लीडर समेत दो लोगों की मौत हो गई। अनकंट्रोल  ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कूचल डाला। दोनों मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहटा के विशम्भरपुर निवासी मार्कंडेय कुमार(25) पिता रामान्नद भगत एवं श्याम कुमार(12) पिता शिवप्रसाद पासवान के रुप में की गई है।

बिहटा-खगौल मेन रोड पर नेउरागंज के समीप हाइ स्ट्रपीड अनकंट्रोल ट्रक ने स्कूटी पर सवार दो लोगों को रौंदते हुए भाग गया।स्कूटी पर सवार दोनों की मौत घटना स्थल पर हो गयी।  मार्कंडेय कुमार आरजेडी लीडर था। श्याम कुमार पढ़ाई करता था। दोनों मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने जमकर विरोध किया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मुख्य मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम हटवायी।

2. रांची: रातू में जमीन विवाद में युवक की मर्डर

रांची: रातू में जमीन विवाद में युवक की मर्डर

रांची। राजधानी रांची के रातू पुलिस स्टेशन एरिया में जमीन विवाद में इदरीश नामक एक युवक की पीट-पीटकर मर्कडर कर दी गई है। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की बिलाल अंसारी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई। बताया जाता है कि झामुमो के रातू प्रखंड अध्यक्ष बिलाल अंसारी भी इदरीश के साथ थे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने इनके वाहन पर भी हमला बोल दिया।

रातू पुलिस स्टेशन एरिया में एक गैरमजरूआ प्लॉट को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस गैरमजरूआ जमीन को लेकर दो पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं। उसी गैरमजरूआ प्लॉट पर एक पक्ष के लोग सरना झंडा लगाने का प्रयास कर रहे थे। सरना झंडा इदरीश नामक व्यक्ति गैरमजरूआ प्लॉट पर फहरा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इदरीश को पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही रातू  पुलिस मौके पर पहुंची । इदरीश को को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

3. झारखंड: डीजी एमवी राव रिटायर, जैप वन ग्राउंड में दी गई विदाई

झारखंड: डीजी एमवी राव रिटायर, जैप वन ग्राउंड में दी गई विदाई

रांची। झाारखंड कैडर के 1987 बैच के आइपीएस अफसर व एक्स पूर्व प्रभारी डीजीपी एमवी राव गुरुवार को रिटायर हो गये। पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से  रांची के जैप ग्राउंड में होमगार्ड डीजी एमवी राव की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।विदाई समारोह में डीजीपी नीरज सिन्हा सहित पुलिस के अन्य सीनीयर अफसर शामिल हुए हैं। एमवी राव होमगार्ड डीजी सह अग्निशमन के महासमादेष्टा थे।

मौके पर एमवी राव ने बताया कि पुलिस का काम टीम वर्क का है। वे जहां भी पदस्थापित रहे, वहां उनकी टीम ने उनका भरपूर सहयोग किया। उनका 34 साल का पुलिस करियर बहुत चुनौतीपूर्ण रहा। इस दौरान 27 बार मेरी पोस्टिंग भी हुई। बिहार-झारखंड का पुलिस बल एक योग्य फोर्स है, जो बेहतर काम करते हैं। 1990 में जब वे भागलपुर में एएसपी थे, तब माफिया गैंग के साथ एनकाउंटर हुआ था। उस दौरान एक गोरखा जवान लच्छु छेत्री ने अपने सीने में गोली खाकर उनकी जान बचाई थी। वे आज भी लच्छु छेत्री के आभारी हैं। राव के अनुसार उन्होंने अपने करियर में सिर्फ कानून का पालन किया। कभी भी किसी के दबाव में में नहीं आए।

डीजीपी नीरज सिन्हा ने एमवी राव की विदाई को लेकर कहा कि उन दोनों ने एक साथ करियर की शुरुआत की। दोनों ही 1987 बैच के आइपीएस अफसर हैं। उन्हें हमेशा राव का साथ मिला है। पुलिस संगठन के लिए राव ने बेहतर काम किया है। एमवी राव के बेटे-बेटी और दामाद सभी आइपीएस हैं। यह साबित करता है कि राव ने पुलिस की नौकरी में रहते हुए भी अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है।

विदाई समारोह में डीजी एमवी राव को परेड की सलामी दी गई। स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। एमवी राव ने मौके पर मौजूद सभी पुलिस अफशरों व जवानों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।

4. शादीशुदा जावेद ने ऋषभ बनकर जमशेदपुर की पूनम शर्मा से कर ली शादी

शादीशुदा जावेद ने ऋषभ बनकर जमशेदपुर की पूनम शर्मा से कर ली शादी



Hazaribagh Police Jharkhand Crime News शादीशुदा जावेद ने जमशेदपुर की पूनम शर्मा से हिंदू बन कर शादी की थी। प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे बाद ही पुलिस उसे घर से उठा लाई। उसने नौकरी दिलाने के नाम कई युवाओं को ठगा।

हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने ठग मो. जावेद को अरेस्ट कर लिया है। पेलावल निवासी मो. जावेद रामगनर के सुशीला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में ऋषभ शर्मा के नाम से रहकर ठगी का कारोबार संचालित कर रहा था। उसके गैंग में एक दर्जन से अधिक लोग हैं, इनमें चार हजारीबाग के रहने वाले हैं। उसने नौकरी लगाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक लोगों से लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कोचिंग संचालक बंशीलाल चौक निवासी कुमूद रंजन उर्फ विपुल सर से सीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने ठग जावेद के साथ उसकी वाइफ पूनम शर्मा को भी अरेस्ट कर देल भेज दिया है।

2012 में हिंदू बनकर पूनम शर्मा से कर ली शादी, 2018 में किया कोर्ट मैरेज

मो. जावेद उर्फ ऋषभ शर्मा ने वर्ष 2012 में जमशेदपुर में पढ़ाई करने वाली एमसीए की स्टूडेंट बिहार के छपरा निवासी पूनम शर्मा से हि‍ंदू बनकर शादी की। उसने कोर्ट शपथ पत्र के जरिए शादी की बात स्वीकार की। 2018 में उसने कोर्ट मैरेज किया। वह शादीशुदा है, इस बात की जानकारी उसने छुपाई। जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पर उसकी दो बेटियां और पत्नी सदर थाना पहुंचीं तो उसके दूसरे धर्म व पहले से शादीशुदा होने का खुलासा हुआ। वह सात साल से पूनम को रामनगर में रखकर ठगी का धंधा करता रहा। उसने सभी लेनदेन अपनी तथाकथित पत्नी पूनम के अकाउंट से की है।

जाली लेटर पर दिल्ली रेल व आर्मी में कराई चंद दिन नौकरी

ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस को ताया कि पैसे लेने के बाद उसने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया था।  इसने चार दिन तक विनय को दिल्ली रेलवे में टिकट काउंटर पर बैठाया। इसी तरह रोहित को सेना के कैंप में छह दिनों तक रखा। जब भेद खुला तो दोनों कि‍सी तरह से बचकर वापस घर लौटे।

एसएससी के नाम से भी 16 युवकों से ठगी

जावेद का लाखे निवासी ओम प्रकाश उर्फ गौतम सागर तथा मेरु निवासी निशांत कुमार से संबंध हैं। निशांत और गौतम ने हजारीबाग के 16 युवकों से एसएससी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति युवक दो लाख 40 हजार रुपये लिए हैं। जावेद इन दोनों के बीच का माध्यम था। पूछताछ में जानकारी मिली कि रांची, हजारीबाग, रामगढ़ व धनबाद में इनका गैंग है। यूपी के हरजित सिंह इनका सरगना है।ठगी को लेकर मामला दर्ज होने के एक घंटे बाद ही पुलिस ने जावेद उर्फ ऋषभ शर्मा व पूनम शर्मा को अरेस्ट कर लिया। 

5.