धनबाद पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 को दिया पड़ेगा डोज, सेंट्रल हॉस्पील बना कोरोना टीकाकरण सेंटर
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। यह वैक्सीन विशेष वाहन से रांची से धनबाद लाया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बताया कि वैक्सीन की काउंटिंग कर जिला स्टोर में रखा गयाहै। यहां 2 से 8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेटर पर यह वैक्सीन रहेगा।
- 700 डॉक्टर और स्टाफ ने कराया रजिस्ट्रेशन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। यह वैक्सीन विशेष वाहन से रांची से धनबाद लाया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास ने बताया कि वैक्सीन की काउंटिंग कर जिला स्टोर में रखा गयाहै। यहां 2 से 8 डिग्री सेल्सियस टेंपरेटर पर यह वैक्सीन रहेगा।
जिले में 16 जनवरी को कोरोना वायरस के वैक्सीन का डोज कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा। फस्ट फेज में टीकारण के लिए अब तक 15000 से अधिक डॉक्टर और कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।मौके पर वैक्सीन के साथ सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ अमित तिवारी, जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ विकास राणा मौजूद थे।
सदर हॉस्पीटल, एसएनएमएमसीएच और सेंट्रल हॉस्पीटल बना टीकाकरण सेंटर
सदर अस्पताल और एसएनएमएमसीएच के बाद अब सेंट्रल हॉस्पीटल को भी कोरोना टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। इसके लिए अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोना वैक्सीन के दौरान अपनाये जाने वाले विभिन्न चरणों के बारे में बताया गया।
अब तक 700 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ विकास कुमार राणा ने कहा कि सेंट्रल अस्पताल और बीसीसीएल के सभी रीजनल हॉस्पीटल को मिलाकर 700 के आसपास डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल सहित अन्य कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम चरण में जिले में पंद्रह हजार के आसपास लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसमें सेंट्रल अस्पताल के भी डॉक्टर कर्मचारी रहेंगे।जिले में अब तक 15000 से अधिक फ्रंटलाइन योद्धाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।