बिहार: रूपेश मर्डर केस: सुशासन की पोल खुली, नीतीश कुमार पर चौरतफा वार, CM ने डीजीपी से जांच और कार्रवाई पर रिपोर्ट
राजधानी के पुनाईचक में मंगलवार की सरेशांम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की मर्डर से बिहार में सुशासन की पोल खुल गयी है। मामले में सीएम नीतीश कुमार पर चौतरफा वार शुरु हो गया है। सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हउए ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह रूपेश मर्डर केस के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
पटना। राजधानी के पुनाईचक में मंगलवार की सरेशांम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की मर्डर से बिहार में सुशासन की पोल खुल गयी है। मामले में सीएम नीतीश कुमार पर चौतरफा वार शुरु हो गया है। सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हउए ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह रूपेश मर्डर केस के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बात करके पूरे घटना की जानकारी ली।
डीजीपी को सख्त निर्देश हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें
सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो। स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाए। सीएम ने कहा कि बिहार में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
एसआईटी ने पटना, गोपालगंज और छपरा में रेड की
नीतीश ने बुधवार को स्वयं डीजीपी से रूपेश कुमार सिंह की हत्या से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। डीजीपी ने सीएम को बताया कि इस मर्डर केस के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। सीएम ने साफ कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पुलिस पेश आए।मामले की जांच में लगी एसआईटी ने पटना, गोपालगंज और छपरा में रेड की है। रूपेश के सहकर्मियों से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि उसे कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं। फुलिस सबूत के आधार पर काम कर रही है। सभी एंगल से जांच की जा रही है।
विपक्ष के निशाने पर नीतीश
रुपेश की मर्डर के बाद से सीएम नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस के निशाने पर है। विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है कि आखिर सुशासन राज में अपराधी क्यों बेखौफ हो गये हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार क्राइम की घटनाए बढ़ती जा रही हैं। लोग अपने घर से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं। अब तो घर में घुसकर लोगों को गोली मार दी जा रही है। एक गोली नहीं, सुनने में आया है कि 15 राउंड गोली चला, जिसमें छह6 राउंड गोली रूपेश जी को लगा।कांग्रेस व आरजेडी ने अपराध रोकने में विफलता के लिए सीएम से इस्तीफे की मांग की है।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि बाइक सवार क्रिमिनलों मंगलवार की शाम रूपेश कुमार सिंह पुनाईचक कुसुम विला अपार्टमेंट के समीप गोलियों से भून दिया था। वह पटना एयरपोर्ट से एसयूवी चलाकर अपने अपार्टमेंट के गेट पर रुके थे, तभी उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बाइक सवार क्रिमिनलों ने रूपेश सिंह पर छह गोलियां चलाईं।गोली उनके सीने में और हाथ में लगीं। क्रिमिनल आर्म्स लहराते फरार भी हो गये।