दिल्ली समेत 13 स्टेट में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान
देश राजधानी दिल्ली समेत 13 स्टेट में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है। पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक लेकर विमानों से स्टेट की राजधानी पहुंची है। सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रहा है। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।
- राज्य की राजधानी से जिला मुख्यालय भेजी जायेगी या फिर उससे भी आगे ब्लॉक और पंचायत स्तर पर वैक्सीन पहुंचेगी
- सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगेगी
नई दिल्ली। देश राजधानी दिल्ली समेत 13 स्टेट में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है।पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक लेकर विमानों से स्टेट की राजधानी पहुंची है।सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन का प्रोडक्शन कर रहा है। देश में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से होगी।
पुणे से नौ अलग-अलग विमानों में भेजी गये टीके के डोज
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह तीन ट्रकों में कोविशील्ड की खुराक रखकर पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचाई गई। यहां से एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट के विमानों से इन डोज को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया।पहली खेप में दिल्ली को 2.64 लाख, आंध्र प्रदेश को 4.96 लाख, कर्नाटक को 6.47 लाख, तेलंगाना को 3.64 लाख, गुजरात को 2.76 लाख, तमिलनाडु को 5.36 लाख और केरल को 4.33 लाख खुराक दी गई है।
पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देश के अलग-अलग हिस्सों में टीका पहुंचाने के महाअभियान का आगाज हुआ। नौ विमानों के जरिए 56 लाख कोरोना डोज को 13 शहरों में पहुंचाया गया है। पहले दिन पुणे से टीके लेकर उड़े विमान दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदाराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ पहुंचे। प्राइवेट विमान कंपनियों स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो और गवर्नमेंट विमानन कंपनी एयर इंडिया को इस मुहिम में लगाया गया। पहला विमान स्पाइसजेट का था, जो 1088 किलोग्राम वजन का 34 बॉक्स में पैक वैक्सीन कंसाइनमेंट पुणे से लेकर सुबह 9:54 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। गो एयर के दूसरे विमान ने 70,800 वाइल्स को चेन्नई पहुंचाया।
'पुणे एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन की वजह से कुछ फ्लाइट्स रात आठ बजे के बाद मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। कार्गो ट्रक्स के जरिए टीकों को पुणे से मुंबई ले जाया जायेगा। गवर्नमेंट की ओर से भारत बायोटेक के साथ ऑर्डर फाइनल किये जाने और आदेश मिलते ही हैदराबाद से टीकों की खेप को लेकर विमानें उड़ान भरेंगी। गवर्नमेंट ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को 6 करोड़ डोज का अडवांस ऑर्डर दिया, ताकि फस्ट फेज में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाए। सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों में बताया गया कि एयरलाइन्स और एयरपोर्ट अथॉरिटीज इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वैक्सीन को सूखे बर्फ के डिब्बों में पैक किया जाए ताकि तापमान कम रहे।
ऐतिहासिक क्षण: पूनावाला
टीकों की सप्लाई शुरू होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि 2021 में हमारी अहम चुनौती है देश के सभी लोगों के लिए टीका उपलब्ध कराना। दुनियाभर से टीके की मांग पर पूनावाला ने कहा कि हम सबको खुश करने की कोशिश हैं। अपने लोगों और देश का हित जरूरी है। उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने सात से आठ करोड़ डोज का प्रोडक्शन करता है।