बिहार: पटना में कांग्रेस की मीटिंग में स्टेट प्रभारी के सामने पार्टी नेताओं में भिड़ंत, चलीं कुर्सियां, मारपीट होते-होते बची

विधान सभा चुनाव में करारी हार के बावजूद कांग्रेस में अंतर्कलह और विवाद खत्म समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे। बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी में मंगलवार को सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान गुटों में बंटे नेताओं ने जमकर  हंगामा और उपद्रव किया। कुर्सियां चली व धक्का-मुक्की भी हुई। मारपीट की होते-होते बची।

बिहार: पटना में कांग्रेस की मीटिंग में स्टेट प्रभारी के सामने पार्टी नेताओं में भिड़ंत, चलीं कुर्सियां, मारपीट होते-होते बची
  • सदाकत आश्रम में मीटिंग में हंगामा और प्रभारी से धक्का-मुक्की
  • दलालों होश में आओ के नारे 

पटना। विधान सभा चुनाव में करारी हार के बावजूद कांग्रेस में अंतर्कलह और विवाद खत्म समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे। बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी में मंगलवार को सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान गुटों में बंटे नेताओं ने जमकर  हंगामा और उपद्रव किया। कुर्सियां चली व धक्का-मुक्की भी हुई। मारपीट की होते-होते बची।

बागी नेताओं में शामिल राजकुमार राजन को बोलने से रोकने पर पार्टी नेता आमने-सामने आ गये। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर मनमानी और पिछले विधानसभा चुनावों में टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा दिया। उनके ऐसा करते ही बैठक में टोका-टाकी का दौर शुरू हो गया। प्रदेश नेतृत्व में शामिल कई नेताओं ने उन्हें रोका, चेतावनी दी। नये प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास खामोशी से यह सब देखते रहें। बैठक में हाथापाई तक की नौबत आ गई। बैठक में जमकर बवाल हुआ।एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और धक्का-मुक्की भी हुई। पार्टी का एक तबका डैमेज कंट्रोल में जुटा रहा तो तो दूसरे पक्ष ने कहा कि ऐसा कांग्रेस के इतिहास में पहली बार हुआ है। पूरी घटना की जानकारी नेशनल प्रसिडेंट सोनिया गांधी को लिखकर भेज दी गई है।
पार्टी प्रभारी के साथ भी धक्का मुक्की
किसान कांग्रेस की बैठक शुरू होते ही किसान नेता राजकुमार शर्मा ने किसानों से जुड़ी बैठक में उन्हें नहीं बोलने देने और मंच पर जगह नहीं मिलने की वजह से हंगामा शुरू कर दिया। उनके समर्थन में कुछ नेता मंच पर भी चढ़ गये। बैठक का संचालन कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने इस पर विरोध जताया तो दोनों नेताओं की तू-तू-मैं-मैं होने लगी। दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गये। दोनों पक्ष से एक दूसरे पर जमकर हमले किये। आपस में धक्का मुक्की, गाली गलौज के बाद नेताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई। कांग्रेस प्रभारी के साथ भी धक्का मुक्की की गई।हंगामा बढ़ता देख मंच पर मौजूद भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अजीत शर्मा लगातार नेताओं को शांत कराने की कोशिश करते रहे। बीच-बचाव में कई और नेता आये तब बागी शांत हुए । इसके बाद बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ सकी।
स्टेट प्रसिडेंट पर कार्रवाई की मांग
हंगामे के बाद में राजकुमार शर्मा ने कहा आज जो हुआ वैसा कांग्रेस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। आज के घटनाक्रम की जानकारी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को लिखकर भेज दी है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष व सभी कार्यकारी अध्यक्षों पर कार्रवाई की मांग की है।
हंगामा करनेवाले बाहरी
बैठक  के बाद मीडिया से बातचीत में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने कहा कि हंगामा करनेवालों को हम कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं मानते। विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि बाहरी लोगों ने कांग्रेस की मीटिंग में घुसकर हंगामा किया है।

कांग्रेस प्रभारी का PM नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला-बोले देशभक्ति के नाम पर कर रहे नाटक

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश भक्ति के नाम पर नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठा है जिनके पक्ष में देश के हर घर से आवाज उठनी चाहिए।दास ने एलान किया है कि वे 21 जनवरी से बिहार में प्रमंडलवार यात्रा शुरू करेंगे। इसके बाद जिलों का दौरा करेंगे। दास मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे।
ईडी से लेकर न्याय संस्था का दबाया जा रहा मुंह
भक्त चरण दास ने कहा कि किसान बचेगा तभी राष्ट्र बचेगा।आज जो देश के किसानों के साथ हो रहा है वही तमाम चीजें देश की सर्वोच्च संस्थानों के साथ भी हो रही हैं। सीबीआई हो ईडी हो या सर्वोच्च न्याय संस्था सबका मुंह बंद कराने की कोशिश की जा रही है। यह संकेत है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है देश की जनता को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कोविड-19 के दौरान बिहार के मजदूरों के साथ मोदी सरकार ने क्या किया यह किसी से छिपा नहीं है।उन्होंने कहा जीडीपी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को प्रतिबिंबित करती है लेकिन देश की जीडीपी मोदी सरकार ने गर्त में पहुंचा दिया है। रिजर्व बैंक को सोना बेचना पड़ा है। मोदी सरकार ने देश को खोखला कर दिया है। मोदी झूठ का प्रचार करने वाले सबसे बड़े देश भक्त हैं। 
कांग्रेस कमजोर हैं या मजबूत बताने में लगेगा समय
दास ने बिहार कांग्रेस को लेकर साफ किया पार्टी कमजोर है या मजबूत इस बारे में वह तत्काल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। यह उनका बिहार का प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि इसी महीने प्रमंडल स्तर पर दौरा शुरू किया जायेगा। प्रमंडल का दौरा होने के बाद जिला स्तर पर नेताओं के साथ दौरा करेंगे। पार्टी की जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगे इसके बाद ही फैसला लेंगे की पार्टी को बिहार में मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाये जायेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा व एमएलएसी प्रेमचंद्र मिश्रा समेत अन्य लीडर उपस्थित थे।