धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सीएम हमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि अबुआ राज के बबुआ को जनता ने जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए गद्दी पर बैठाया था। लेकिन यह बबुआ राज्य में सरकारी जल, जंगल और जमीन लूटने में लगा है। सीएम हेमंत सोरेन और गवर्नमेंट के लोग कोयला, बालू, पत्थर खुलेआम बेच रहे हैं। चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर रघुवर दास धनबाद में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता। जमीन का म्यूटेशन हो या आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र, या फिर कोई अन्य कार्य। बीडीओ से सीओ ऑफिस तक पैसे का खेल चल रहा है। प्रोजेक्ट भवन में भी बिना पैसा दिए फाइल नहीं हिलती। बीजेपी का टारगेट सरकार बदलने का नहीं है. राज्य में विकास स्थापित करने वाली सरकार की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का गठन ही भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हुआ है। यह सरकार भ्रष्टाचार की, भ्रष्टाचारियों द्वारा और भ्रष्टाचार के लिए बनाई गई है। जबकि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता यह मानती है कि वर्तमान हेमंत गठबंधन सरकार जल, जंगल और जमीन बचाने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन यह सरकार झारखंड के जल, जंगल और जमीन को बेचकर अपनी तिजोरी भर रही है। ऐसे में झारखंड विनाश की कगार पर है। स्थिति इतनी बदतर है कि झारखंड सरकार लोगों का खून चूस रही है।
जेएमएम द्वारा महुआ मांझी को राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर रघुवर दास ने कहा कि अगर बीजेपी विरोध नहीं करती तो झामुमो अपने परिवार के ही सदस्य को प्रत्याशी बनाती। महुआ माजी को प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्हें बीजेपीको बधाई देनी चाहिए, क्योंकि बीजेपी के दबाव में झामुमो ने परिवार के किसी सदस्य को प्रत्याशी बनाने की हिम्मत नहीं जुटाई।
सरकार अपने सुपारी नेताओं की भी जांच कराए
पिछली गवर्नमेंट के पांच मिनिस्टर्स की एसीबी जांच कराने के सीएम के आदेश पर रघुवर ने कहा कि हेमंत सरकार अपने सुपारी नेताओं की भी जांच करवा ले। मैंने अपने कार्यकाल में बेदाग काम किया है। एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। सुपारी नेता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि सभी लोग जानते हैं।आईएएस पूजा सिंघल मामले में रघुवर दास ने कहा कि हमने कभी भी जांच से नहीं रोका है। सरकार किसी की भी हो, अफसर वही रहता है। भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को लगता है कि वह चोर है, तो दूसरे भी चोर हैं।
रघुवर दास ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम मोदी के आठ साल के कार्यकाल में देश हर क्षेत्र में उंचाइयों पर है। केंद्र में पीएम मोदी की सरकार है तो सब कुछ संभव है। प्रेस कांफ्रेस में धनबाद के एमपी पीएन सिंह, एमएलए राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सरोज सिंह आदि उपस्थित थे।