17 मार्च से दो अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से होगा धनबाद-बोकारो आने-जानेवाली मालवाहक एवं पैसेंजर बसों का परिचालन
NH- 32 पर स्थित आरओबी के शेष कार्य पूर्ण करने को लेकर धनबाद से बोकारो और बोकारो से धनबाद जानेवाली मालवाहक एवं पैसेंजर बसों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। ट्रैफिक डायवर्सन के लिए सोमवार को डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी तथा एनएचएआइ के अफसरों ने स्थल निरीक्षण किया।
धनबाद। NH- 32 पर स्थित आरओबी के शेष कार्य पूर्ण करने को लेकर धनबाद से बोकारो और बोकारो से धनबाद जानेवाली मालवाहक एवं पैसेंजर बसों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। ट्रैफिक डायवर्सन के लिए सोमवार को डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी तथा एनएचएआइ के अफसरों ने स्थल निरीक्षण किया।
धनबाद: सेंट्रल जल शक्ति मिनिस्टरी की टीम ने लिया बारबेंदिया पुल का जायजा
अफसरों ने मालवाहक एवं यात्री बसों के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग के सम्बंध में दिए गए सुझाव के आलोक में परिवर्तित मार्ग का निर्धारण किया।धनबाद से बोकारों एवं बोकारों से धनबाद की ओर जाने वाली सभी छोटे वाहन पूर्व की तरह महुदा रेलवे फाटक से होकर परिचालित होंगी। धनबाद से बोकारों जाने वाले सभी मालवाहक /यात्री वाहन (बस) मछियारा से दायीं ओर मुड़कर-राजनंज रोड में जाकर - महेशपुर/ सिनीडीह से बायीं ओर मुड़कर -» खरखरी बस्ती, नावागढ़ होते हुए -+ महुदा मोड़ से NH-32 के द्वारा -+ बोकारों के लिए परिचालित होगी।
बोकारों से आने वाले सभी मालवाहक /यात्री (बस) वाहन N-32 से -+ महुदा मोड़ होते हुए -+ नावागढ़/खरखरी बस्ती से -० सिनीडीह/ महेशपुर से दायीं ओर मुड़कर - राजगंज रोड में मछियारा से बायीं ओर मुड़कर धनवाद के लिए परिचालित होगी।