Hyderabad Municipal Election: टीआरएस को तगड़ा झटका, ओवैसी के गढ़ में बीजेपी ने मारी बाजी, भाजपा सेकेंड व AIMIM थर्ड नंबर पर पहुंची

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस 55 सीटों के साथ पहले नंबर, बीजेपी 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। 44 सीटें जीतकर ओवैसी की पार्टी AIMIM तीसरे स्थान पर चली गई है।  कांग्रेस को मात्र दो सीटें आई हैं।

Hyderabad Municipal Election: टीआरएस को तगड़ा झटका, ओवैसी के गढ़ में बीजेपी ने मारी बाजी, भाजपा सेकेंड व AIMIM थर्ड नंबर पर पहुंची

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को बड़ा झटका लगा है। टीआएस बहुमत हासिल करने  में विफल रही है। टीआरएस 55 सीटों के साथ पहले नंबर, बीजेपी 48 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। 44 सीटें जीतकर ओवैसी की पार्टी AIMIM तीसरे स्थान पर चली गई है।  कांग्रेस को मात्र दो सीटें आई हैं।

टीआरएस को इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछली बार 99 सीटें जीतने वाली टीआरएस 55सीट पर सिमट गयी है। एआईएमआईएम को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बीजेपी की पिछली बार चार सीटें थी जो इस बूार बढ़कर 48 हो गई हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC Election) चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला है।

जेपी. नड्डा ने हैदराबाद की जनता को दिया धन्यवाद
हैदराबाद में शानदार जीत पर बीजेपी प्रसिडेंट जेपी. नड्डा ने कहा है कि 'जब चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दी गई थी कि गली के चुनाव में बीजेपी का नेशनल प्रसिडेंट आया है।  उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का निरादर है। उन्होंने बीजेपी की शानदार जीत पर हैदराबाद की जनता को धन्यवाद दिया।सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने इस जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना के लोगों का दिल से आभार। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा को और प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को भी जीत की बधाई दी है।

भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ: योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, 'भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है...हैदराबाद के निकाय चुनावों में भाजपा एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर अभूतपूर्व विश्वास जताने के लिए "भाग्यनगर" की जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद।'

जहां-जहां शाह और योगी गये, वहां हारी बीजेपी: असदुद्दीन ओवैसी 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में बीजेपी को उनकी विचारधारा का विस्तार करने से रोकेंगे।ओवैसी के घर में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि  'मेरे अंगना में उनका काम ही नहीं है... जहां-जहां योगी गये, वहां हारे। जहां-जहां अमित शाह आये, वहां हारे। उन्होंने कहा था कि पुराने शहर में 'सर्जिकल स्ट्राइक' करेंगे, हमने कहा डेमोक्रेटिक स्ट्राइक करेंगे और वो हो गई। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में 44 म्युनिसिपल डिवीजन हैं। पांच साल पहले भी हमने 34 पर लड़ा था, 33 जीते थे। इस बार भी 34 पर लड़े हैं और 33 जीते हैं।