Gangs of Wasseypur Dhanbad: पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग, प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली जिम्मेवारी

कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस डाल-डाल तो क्रिमिनल पात-पात चल रही है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिस खान के गुर्गों ने मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स के सामने फायरिंग कर दहशत फैल दिया है। फायरिंग की जिम्मेवारी पर्चा जारी कर प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली है।

Gangs of Wasseypur Dhanbad: पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स पर फायरिंग,  प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली जिम्मेवारी
घराना ज्वेलर्स के सामने जुटी भीड़।
  • पर्चा जारी कर अलंकार ज्वेलर्स व खत्री जेम्स की भी दी  धमकी

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में पुलिस डाल-डाल तो क्रिमिनल पात-पात चल रही है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिस खान के गुर्गों ने मंगलवार की देर शाम बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना बाजार में घराना ज्वेलर्स के सामने फायरिंग कर दहशत फैल दिया है। फायरिंग की जिम्मेवारी पर्चा जारी कर प्रिंस खान के शूटर मेजर ने ली है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में चार राउंड फायरिंग, बमबाजी, तीन बम बरामद

बताया जाता है कि रात के लगभग नौ बजे पुराना बाजार की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक घराना ज्वेलर्स के सामने पहुंचे। घराना ज्वेलर्स को निशाने पर लेकर फायरिंग कर बैंक मोड़ की ओर भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। Iराना ज्वेलर्स मनईटांड़ के विनोद प्रसाद के पुत्र पुरुषोत्तम का है। जब फायरिंग हुई तब दुकान में पुरुषोत्तम थे। दुकान को पुरुषोत्तम और भाई दीपेश चलाते हैं। डीएसपी अरविंद विन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व  लोगों से पूछताछ की। पुरुषोत्तम इतने भयभीत थे कि मीडिया से बात करने से परहेज किया। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है।

प्रिंस खान के शूटर मेजर ने पर्चा जारी अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स व पंकज बदनामी, सुनील वर्मा आदि को भी चेतावनी दी है। पर्चा में कहा है कि हम छोटे सरकार का शूटर मेजर घराना पर फायरिंग का जिम्मेवारी लेते हैं। छोटे सरकार को जबतक मैनेज नहीं किया व पैसा नहीं दिया तब तक ठोकेंगे, चाहे तीन महीना या तीन साल या 30 साल।पुरुषोत्तम तुम मेरा कॉल ईगनॉर किया इसलिए लिए तुमको ठोके हैं। जिस-जिस को कॉल गया है वह कॉल करके मैनेज करो। अलंकार ज्वेलर्स, खत्री जेम्स, पंकज सुनील वर्मा अब तुमलोगों के लिए ये लास्ट वार्निंग है। नेक्स तुमलोगों को ठोकेंगे कॉल कर या मर।
धनबाद पुलिस के साथ-साथ झारखंड एटीएस की टीम प्रिंस खान से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रिंस के गुर्गे पकड़े जा रहे हैं। जेल भेजे जा रहे हैं। पुलिस दबिश के बाद भी फायरिंग की घटनाएं नहीं रुक रही है। अभी कुछ दिन पहले सलूजा मोटर्स के सामने भी फायरिंग की गयी थी।