Dhanbad: BCCL में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप में चार राउंड फायरिंग, बमबाजी, तीन बम बरामद
कोयला राजधानी धनबाद के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गोपालीचक एवं भुइयां बस्ती में सोमवार की रात क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबाजी की। सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप में बमबाजी करते हुए चार राउंड फायरिंग की गयी। इससे एरिया में दहशत है।
- भुइयां बस्ती में भी फोड़े बम, इलाके में दहशत
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के पुटकी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गोपालीचक एवं भुइयां बस्ती में सोमवार की रात क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबाजी की। सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप में बमबाजी करते हुए चार राउंड फायरिंग की गयी। इससे एरिया में दहशत है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : Ranchi Land Scam Case में प्रेम प्रकाश भी हुआ अरेस्ट,IAS छवि रंजन सहित 13 पर ED का शिकंजा
क्रिमिनलों पहले बीसीसीएल की पीबी एरिया गोपालीचक कोलियरी में कार्यरत सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी कैंप में बम फेंके। चार राउंड फायरिंग की। इसके बाद भुइयां बस्ती में भी एक बम विस्फोट किया। आउटसोर्सिंग कंपनी के कैंप ऑफिस के सुपरवाइजर रवि सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे क्रिमिनलों चार राउंड फायरिंग की। इससे टैंकर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग के बाद दो बम फेंककर क्रिमिनल भाग निकले। इस घटना से कैंप एवं माइनिंग एरिया में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही।
आउटसोर्सिंग में रंगदारी व वर्चस्व की लड़ाई
जानकार सोर्सेज का कहना है कि आउटसोर्सिंग में रंगदारी व वर्चस्व को लेकर यह फायरिंग व बामबाजी की गयी है। गोपालीचक दो नंबर स्थित भुइयां बस्ती के पास आउटसोर्सिंग कंपनी के कोल डिपो से कोयला चोरी में गुटबाजी को लेकर चोरों के एक गुट ने बम फेंककर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सह पुटकी थानेदार रास बिहारी लाल मौके पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम बरामद किये, जिन्हें पानी में डाल कर डिफ्युज कर दिया गया।
कोयला चोरों का ग्रामीणों ने किया था विरोध
लोकल ग्रामीणों ने बताया कि माइनिंग स्थल से कोयला चुराकर चोरों द्वारा बस्ती में रखा जाता है। इसका विरोध कुछ ग्रामीणों ने किया था। शाम होते ही कोयला चोर गैंग के लोगों से बोरी में कोयला भरवाकर तस्करों को पहुंचाते हैं। चोरी के कोयले को विभिन्न वाहनों से भट्ठों तक भेजा जाता है। इस मामले में बीसीसीएल, सीआइएसएफ व पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।