Gangs of Wasseypur Dhanbad के गैंग्स्टर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द, इंटरपोल को दी गयी जानकारी
कोयला राजधानी धनबाद के Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर गैंगस्टर मो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान का पासोपर्ट रद्द कर दिया गया है। धनबाद पुलिस ने प्रिंस का पासपोर्ट रद्द कराने की रिपोर्ट सीआइडी हेडक्वार्टर को भेज दी है। सीआइडी ने धनबाद पुलिस की अनुशंसा पर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कराने से संबंधित रिपोर्ट सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल को भेज दी है।
- प्रिंस का अब विदेश में रहना होगा मुश्किल
रांची। कोयला राजधानी धनबाद के Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर गैंगस्टर मो हैदर अली उर्फ प्रिंस खान का पासोपर्ट रद्द कर दिया गया है। धनबाद पुलिस ने प्रिंस का पासपोर्ट रद्द कराने की रिपोर्ट सीआइडी हेडक्वार्टर को भेज दी है। सीआइडी ने धनबाद पुलिस की अनुशंसा पर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द कराने से संबंधित रिपोर्ट सीबीआइ के माध्यम से इंटरपोल को भेज दी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: ऑटो चोरी में भी Judge Uttam Anand murder case के आरोपी लखन व राहुल को तीन वर्ष की कैद
पासपोर्ट रद्द होने के बाद अब प्रिंस खान का विदेश में रहना मुश्किल हो जायेगा। उस पर एयरपोर्ट या संबंधित देश की पुलिस के सहयोग से इंटरपोल कार्रवाई कर सकती है। इंटरपोल को प्रिंस द्वारा पासपोर्ट तैयार किये जाने के दौरान आवेदन में दिये गये दो मोबाइल नंबर और उसके ईमेल आइडी के बारे में भी जानकारी दी गयी है। प्रिंस खान दूसरे नाम से ईमेल आइडी तैयार कर उसका यूज कर रहा है।
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जब प्रिंस खान का पासपोर्ट आवेदन सत्यापन किया था, तब यह लिख दिया था कि उसका कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है। उसके खिलाफ कोई वारंट या कुर्की की कार्रवाई भी लंबित नहीं है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट ऑफिस से उसका पासपोर्ट निर्गत हुआ था। पासपोर्ट मिलने के बाद प्रिंस विदेश भाग गया।
Gangs of Wasseypur का गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली का पासपोर्ट वेरिफिकेशन में गड़बड़ी करने वाले सब इंस्पेक्टर कालिका राम को सस्पेंड किया जा चुका है। डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरु हो चुकी है। तत्कालीन बैंक मोड़ थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर ( वर्तमान में कतरास थाना प्रभारी) रणधीर कुमार को शोकॉज किया गया था। बैंक मोड़ पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए प्रिंस खान धनबाद से विदेश भाग गया। यिद बैंक मोड़ पुलिस पासपोर्ट आवेदन वेरीफिकेशन सही तरीके से की होती तो उसका पासपोर्ट नहीं बन पाता।