Chhattisgarh Naxal Attack : दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRJ के 10 जवान शहीद, ड्राइवर की भी मौत
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (IED) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। हमले के दौरान IED बलास्ट में 11 जवानों के शहीद हो गये हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (IED) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया है। हमले के दौरान IED बलास्ट में 11 जवानों के शहीद हो गये हैं।
यह भी पढे़ं:Gangs of Wasseypur Dhanbad के गैंग्स्टर प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द, इंटरपोल को दी गयी जानकारी
नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया है। सूचना मिलते ही एरिया में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है। मृतकों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर शामिल है।डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के 10 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। गाड़ी के ड्राइवर की भी हमले में मौत हुई है। इनकी टीम बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों का वाहन उड़ा दिया।हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पुलिस स्टेशन एरिया अरनपुर-समेली के बीच हुआ। सोर्सेज के अनुसार यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर भी हुई है। इसी एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों ने वाहन पर बम फेंका था।
#WATCH | Visuals from the spot in Dantewada where 10 DRG jawans and one civilian driver lost their lives in an IED attack by naxals. #Chhattisgarh pic.twitter.com/GD8JJIbEt2
— ANI (@ANI) April 26, 2023
नक्सलियों को बख्शेंगे नहीं: भूपेल बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने हमले पर दुख जताया है। कहा- शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। नक्सलियों को बख्शा नहीं जायेगा। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को हर संभव सहायता देने की बात कही है।
अमित शाह ने की सीएम बघेल से बात
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने नक्सली हमले के बाद सीएम बघेल से बातचीत की है। शाह ने राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।