Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर प्रिंस खान रंगदारी के पैसे से बना करोड़ों का मालिक, जमीन कारोबार में किया है बड़ा इन्वेस्टमेंट
कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान फरारी के दौरान रंगदारी वसूल करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखा है। प्रिंस ने रंगदारी की सर्वाधिक राशि जमीन कारोबार में इन्वेस्ट किया है। जीटी रोड समेत जगहों पर जमीन खरीद रखी है।
- कई जगहों पर खरीद रखी है संपत्ति
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान फरारी के दौरान रंगदारी वसूल करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखा है। प्रिंस ने रंगदारी की सर्वाधिक राशि जमीन कारोबार में इन्वेस्ट किया है। जीटी रोड समेत जगहों पर जमीन खरीद रखी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: राजगंज में इलिगल कोल लदे तीन ट्रक जब्त, माइनिंग डिपार्टमेंट ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
रंगदारी के पैसे से जमीन का धंधा
प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने का काम करने वाले वाहिद ने पुलिस रिमांड पर बैंकमोड़ पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। वाहिद ने पुलिस को बताया है कि रंगदारी की रकम से प्रिंस जमीन का धंधा करता है। उसने हाल ही में कई जगहों पर संपत्ति खरीदी है। डब्लू चाइना भी प्रिंस के लिए जमीन का काम करता था। इकबाल व प्रिंस के लिए वासेपुर के दर्जनों युवक अब भी जमीन का काम करते हैं।
फरार प्रिंस खान के लिए वाहिद वसूलता है पैसे
वाहिद ने पुलिस को बताया कि हाल ही में प्रिंस ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। वाहिद प्रिंस के खास गुर्गों में शामिल है। बैंकमोड़ पुलिस उसे पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। वाहिद को पुलिस प्रिंस का कलेक्शन एजेंट मानती है। प्रिंस के लिए रंगदारी की रकम वही वसूलता था।वासेपुर में मछली कारोबारी राशिद महाजन व अप्सरा ड्रेसेस के घर पर फायरिंग की घटना में अरेस्ट फैजल को बैंक मोड़ पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार फैजल ने गोली चलाने वाले क्रिमिनलों के साथ मिलकर दोनों के घर की रैकी की थी।
फैजल प्रिंस के लिए करता था काम
फैजल पुराना बाजार में एक कपड़ा दुकान में काम करता था। उसी ने गोली चलाने वाले क्रिमिनलों को अप्सरा ड्रेसेस का घर दिखाया था। वह उन लोगों के साथ भूली व वासेपुर में घूमा भी था। फैजल गुलजार बाग का रहने वाला है। वह प्रिंस के गुर्गों के रूप में काम करता था। अप्सरा ड्रेसेस के घर पर फायरिंग की घटना में पुलिस ने आसिफ आलम, प्रिंस खान के फुफेरे साले मो. अदनान ईमाम उर्फ अंडा, मो. अजहरुद्दीन उर्फ इमरान और बंटी कुमार रवानी को अरेस्ट कर में जेल भेजा है। इसी मामले में पुलिस ने फैजल को भी अरेस्ट किया है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि गोली चलाने वाले चारों क्रिमिनलों के साथ मिलकर रैकी की थी।
बैंक मोड़ पुलिस ने पिछले माह जब प्रिंस के गैंग में शामिल महिला समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, उस समय वाहिद वहां से फरार हो गया था। पुलिस दबिश के कारण वह कोर्ट में सरेंडर किया था। पुलिस उसे पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान वाहिद ने प्रिंस खान गैंग के बारे में पुलिस को अहम जानकारी दी है।