Gangs of Wasseypur: फहीम खान के बेटे के साहेबजादे इशारे पर जिशान ने मारी गोली, डब्लू चाइना का आरोप
कोयला राजधानी धनबाद के भूली ओपी एरिया के बाइपास में 25 मई की रात शराब पार्टी के दौरान गोली से जख्मी मो अनवर उर्फ डब्लू चाइना इलाज के बाद मिशन हॉस्पिटल से घर लौट गया है। वह अपने घर आसनसोल मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गैंगस्टर फहीम खान ( अभी जेल में बंद) के बेटे साहेबजादे खान के इशारे पर जिशान ने मुझपर गोली चलायी।
- मिशन से इलाज के बाद घर लौटा मो अनवर उर्फ चाइना डब्लू
- डब्लू चाइना ने मीडिया के समक्ष किया नया खुलासा
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के भूली ओपी एरिया के बाइपास में 25 मई की रात शराब पार्टी के दौरान गोली से जख्मी मो अनवर उर्फ डब्लू चाइना इलाज के बाद मिशन हॉस्पिटल से घर लौट गया है। वह अपने घर आसनसोल मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गैंगस्टर फहीम खान ( अभी जेल में बंद) के बेटे साहेबजादे खान के इशारे पर जिशान ने मुझपर गोली चलायी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : अभिभावक संघ ने BBMKU के VC को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
अनवर ने बताया कि 25 मई के शाम को जिशान ने फोन कर मिलने को कहा। मिलने पर उसने कहा कि चलो बीयर पिलाते हैं। हम दोनों बाइपास चले गये। इसी दौरान टिंकू ने फोन कर कहा, कि आज इकबाल से मिलना था, तुम चलते तो ठीक रहता। चाईना ने कहा कि अभी हम बाइपास में हैं, तुम लोग यहीं आ जाओ। इसके बाद टिंकू और खुर्रम भी बाइपास रोड में आ गये। वह औरप जीशान बगल के एक मुस्लिम होटल में बाहर बैठे थे।वह बीयर पीने के बाद बाहर होटल के पास आकर दोनों के साथ बैठ गया। जिशान बीयर खत्म कर वहां आया और पीछे से मेरे सिर पर एक गोली मार दिया। दूसरी गोली हवा में फायर किया और तीसरी गोली पिस्टल में ही फंस गयी। वहां बैठे टिंकू और खुर्रम जीशान को पकड़ लिया और उसका हथियार छीन लिया।
जिशान ने कहा था कि 25 लोगों का लिस्ट मिला है। आज एक का काम तमाम कर दिये है। और 24 का करना है। इसके बाद जिशान वहां से भाग गया। चाईना ने कहा है कि गोली लगने के बाद इलाज के लिए पहले मुझे जोड़ाफाटक के एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया लेकिन वहां एडमिट नहीं लिया। इसके बाद असर्फी हॉस्पिचल गये, जहां से दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। डब्लू का कहना है कि उसे गोली मारने के बाद जिशान ने फहीम खान के ऑफिस में बैठकर पार्टी की। इस गोलीकांड के पीछे साहेबजादे का हाथ है।
तरक्की नहीं देख सकता है कोई
डब्लू चाइना ने कहा कि कोई तरक्की नहीं देख सकता है। वह 20-25 साल पहले वासेपुर आये थे। पहले पुराना बाजार में काम किया। थोड़ा पैसा हुआ तो छोटा-मोटा जमीन का काम करना शुरू किया था। इससे इन लोगों के आंख में खटकने लगा। यही कारण है कि मेरे ऊपर गोली चलायी गयी।