Gangs of Wasseypur: गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चारों भाइयों समेत 36 गुर्गों के खिलाफ FIR
धनबाद जिले के बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में गैंस्टर प्रिंस खान एंड ब्रदर्श व उसके 36 गुर्गों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं यूएपीए एक्ट के तहत बुधवार को नई एफाइआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किए गए शूटर डिक्की, अनवर समेत सात आरोपियों को जेल भेज दिया। अब पुलिस जल्द ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस ने नया बाजार निवासी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में गैंस्टर प्रिंस खान एंड ब्रदर्श व उसके 36 गुर्गों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं यूएपीए एक्ट के तहत बुधवार को नई एफाइआर दर्ज की है। साथ ही पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किये गये शूटर डिक्की, अनवर समेत सात आरोपियों को जेल भेज दिया। अब पुलिस जल्द ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
जेल भेजे गये सात आरोपी
पुलिस ने बुधवार कांड के आरोपित डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तुजा, मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत, अरशद खान उर्फ पाचू, मोहम्मद शाहबाज, आजाद आलम ,मोहम्मद राशिद हसन, मोहम्मद सद्दाम कुरेशी को सीजेएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सातों को 14 दिनों के ज्यूडिशियल कसट्डी में धनबाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को प्रिंस के फार्म हाउस से अरेस्ट किया था।
FIR के नेम्ड एक्युज्ड
बैक मोड़ पुलिस स्टेशन में नये केस में मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत, डिक्की अंसारी, अरशद खान उर्फ पाचू, मोहम्मद राशिद हसन, मोहम्मद सद्दाम कुरेशी उर्फ गुड़ी, मोहम्मद आजाद उर्फ आजाद खान, मोहम्मद शाहबाज आलम, रिंकू उर्फ रिजवान, कल्लू, साजिद अली, फिरोज, टुन्ना, हीरा, प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान, गाडविन खान, उनके पिता नासिर खान, हैदर, भोमा राजा, जुम्मन, शाहिद, अफरीदी, मोटा राजा उर्फ मटन राजा, सोनू उर्फ तौसीफ, परवेज खान, छोटू, नाडो, पिंटू, हीरा ड्राइवर, इरफान, साबिर, पंकज, आजम खान, भवानी एवं अजहर को एक्युज्ड बनाया गया है।
FIR में यह है आरोप
बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के एसआइ मुकेश कुमार सुमन के लिखित कंपलेन पपर उक्त लोगों खिलाफ कांड संख्या 310/21 के तहत FIR दर्ज की गई है। FIR में उल्लेख है कि 30 नवंबर की अहले सुबह तीन बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आफिसर कालोनी ग्राउंड स्थित प्रिंस खान के फार्म हाउस में 40 से 50 की संख्या में क्रिमिनल आर्म्स और बम के साथ जुटे हैं। इसीसूचना पर पुलिस बल 3.40 बजे घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर कई लोग भागने लगे। पुलिस ने सात लोगों को पकड़ा। पुलिस ने दावा किया है कि मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत तथा डिक्की उर्फ मुर्तजा के पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। वहीं तलाशी के दौरान फार्म हाउस से बम बरामद किये गये। पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ में अनवर एवं डिक्की ने बताया कि 24 नवंबर 21 को उन्होंने अपने सहयोगी हैदर के साथ मिलकर नन्हे की मर्डर की थी।