गढ़वा: किडनैप कंट्रेक्टर  दो घंटे में बरामद, पुलिस ने छह क्रिमिनलों को दबोचा

गढ़वा पुलिस ने किडनैप किये गये डांडाई निवासी कंट्रेक्टर आकाशदीप भारती को दो घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया है। टाउन के चिनियां रोड में स्थित दुर्गा मेडिकल के समीप से रविवार की देर शाम दो वाहनों पर सवार आधा दर्जन क्रिमिनलों ने आकाशदीप भारती को किडनैप कर लिया था। 

गढ़वा: किडनैप कंट्रेक्टर  दो घंटे में बरामद, पुलिस ने छह क्रिमिनलों को दबोचा

गढ़वा। गढ़वा पुलिस ने किडनैप किये गये डांडाई निवासी कंट्रेक्टर आकाशदीप भारती को दो घंटे के भीतर ही सकुशल बरामद कर लिया है। टाउन के चिनियां रोड में स्थित दुर्गा मेडिकल के समीप से रविवार की देर शाम दो वाहनों पर सवार आधा दर्जन क्रिमिनलों ने आकाशदीप भारती को किडनैप कर लिया था। 

बिहार:लालू प्रसाद यादव बुधवार को तारापुर व कुशेश्वरस्थान में करेंगे चुनावी सभाएं

कंट्रेक्टर के किडनैप होने के बाद गढ़वा पुलिस ने पलामू पुलिस से संपर्क कर गढ़वा से पलामू की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाका लगवा दिया। क्रिमिनलों की गिरफ्तारी के लिए रेड शुरू कर दी। इसी क्रम में पलामू जिले की चैनपुर पुलिस ने गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच के दौरान आकाशदीप का किडनैप कर दो वाहनों से भाग रहे क्रिमिनलों को धर दबोचा। गढ़वा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने यह जानकारी दी। 
एसीडपीओ ने बूताया कि पुलिस तत्परता से काम की। इस कारण अपहृत को सकुशल बरामद कर सभी क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया गया।  उन्होंने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनलों में रांची के सुखदेव पुलिस स्टेशन एरिया रातू रोड निवासी दीपक राय मिश्रा का पुत्र अंकुर मिश्रा, नामकुम पुलिस स्टेशन एरिया के लोवाडीह निवासी अब्दुल रहीम का पुत्र कासिम रहीम, रामगढ़ जिला के मांडू कुज्जू निवासी अब्दुल मिनहाज का पुत्र मोहम्मद जस्सी, रांची लोअर बाजार के आजाद बस्ती निवासी मोहम्मद याकूब का पुत्र मोहम्मद इम्तियाज एवं मोहम्मद सैफ का पुत्र दिलशाद सिद्दीकी तथा बोकारो जिला के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह निवासी मोहम्मद कलाम का पुत्र दिलफेकार का नाम शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया कि कंट्रेक्टर आकाशदीप भारती ने अंकुर मिश्रा से डेढ़ लाख रुपये व कासिम रहीम से दो लाख 70 हजार रुपये लिये थे। काफी दिन बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं देने के कारण इन लोगों के द्वारा योजना बनाकर उसका किडनैपकर ले जाया जा रहा था। घटना का जानकारी आकाशदीप के पिता मूंगा लाल भारती द्वारा गढ़वा थाना को दी गई थी। इस ऑपरेशन में एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, पीएसआइ आशीष कुमार सिंह,अशोक कुजुर, अनुरंजन कुमार, एएसआइ अभिमन्यु कुमार सिंह सहित थाना के जवान शामिल थे।