बिहार:लालू प्रसाद यादव बुधवार को तारापुर व कुशेश्वरस्थान में करेंगे चुनावी सभाएं
बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को तारापुर व कुशेश्ववरस्थान में चुनावी सभाएं करेंगे। लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम दिल्लीव से पटना पहुंचे। बिहार आने के पहले दिल्लीे में हीं उन्होंने उपचुनाव में प्रचार करने का संकेत दिया था।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार को तारापुर व कुशेश्ववरस्थान में चुनावी सभाएं करेंगे। लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम दिल्लीव से पटना पहुंचे। बिहार आने के पहले दिल्लीे में हीं उन्होंने उपचुनाव में प्रचार करने का संकेत दिया था।
मुंबई: NCB ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरु
उल्लेखनीय है कि तारापुर व कुशेश्वचरस्थानन की दोनों सीटों पर आरजेडी द्वारा अपने कैंडिडेट देने के कारण कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्याेशी उतारते हुए महागठबंधन छोड़ दिया है। ऐसे में लालू अब राष्ट्री य जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रत्याोशियों के साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याधशियों के खिलाफ भी चुनाव प्रचार करते नजर आयेंगे।
आरजेडी सुप्रीमो की दो जनसभाएं
आरजेडी सोर्सेज के अनुसार लालू प्रसाद यादव अगले बुधवार को तारापुर व कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट के लिए जनसभाएं करेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर लालू के बिहार आने की चर्चा लंबे समय से हो रही थी। बीच में राबड़ी देवी ने लालू के स्वा स्थ््य का हवाला देते हुए इसकी संभावना से इनकार कर दिया था। लेकिन रविवार को उनके पटना आने के साथ इसपर छाये सस्पेंचस से पर्दा उठ गया। खुद लालू ने भी पटना आने के पहले दिल्ली में कहा था कि वे उपचुनाव में जनसभाएं कर सकते हैं।
बिहार की राजनीति
साढ़े तीन साल बादा लालू बिहार आये हैं। लंबे समय बाद उनकी चुनावी जनसभाएं भी हो रहीं हैं। लालू अभी बीमार चल रहे हैं। ऐसे में अपने ठेठ अंदेाज में विरोधियों पर हमलावर होते रहे लालू का पुराना अंदाज कितना दिखता है, इसपर सबों की नजरें टिकीं हैं।
एनडीए के साथ-साथ कांग्रेस पर भी रहेंगे हमलावर
बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारापुर व कुशेश्वंरस्थालन में कांग्रेस व आरजेडी ने दोनों ने कैंडिडेट दे दिए। इस कारण कांग्रेस और आरजेडी के संबंध लगातार खराब होते गए। अंतत: कांग्रेस ने महागठबंधन छोड़ दिया। अब कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में लालू एनडीए के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमलावर रहेंगे।