धनबाद: 2017 बैच की आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन ने रुरल एसपी का पदभार संभाला
2017 बैच की महिला आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन ने सोमवार को धनबाद के रुरल एसपी का पदभार संभाल लिया। रिष्मा धनबाद की पांचवी रुरल एसपी होंगी। इस अवसर पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद ब्रांच के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर नये रुरल एसपी का स्वागत किया।
धनबाद। 2017 बैच की महिला आइपीएस अफसर रीष्मा रमेशन ने सोमवार को धनबाद के रुरल एसपी का पदभार संभाल लिया। रिष्मा धनबाद की पांचवी रुरल एसपी होंगी। इस अवसर पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद ब्रांच के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर नये रुरल एसपी का स्वागत किया।
गढ़वा: किडनैप कंट्रेक्टर दो घंटे में बरामद, पुलिस ने छह क्रिमिनलों को दबोचा
मीडिया से बातचीत एसपी ने बताया वह एरिया के भौगौलिक स्थिति जानकारी लेंगी। अफसरों के साथ बैठक करके अपने कार्यक्षेत्र की जानकारी ली जायेगी। क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखना प्राथमिकता में है। सर्वप्रथम लोगों के साथ बैठ कर बातचीत करूंगी। यंहा की परिस्थितियों को समझने की कोशिश करूंगी। उनकी पहली प्राथमिकता अवैध कोयला कारोबारियों पर नकेल कसने की होगी।उन्होंने बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन दिया।
इससे पहले रीष्मा रमेशन रांची सीसीआर एएसपी थीं। रीष्मा रमेशन मूल रूप से केरल कैडर की थी। रिष्मा के हसबैंड 2016 बैच आइपीएस अंजनी अंजन लातेहार एसपी हैं। हसबैंड के झारखंड कैडर में होने के का्रण उनका कैडर बदला गया है। उल्लेखनीय है कि लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से धनबाद जैसे बड़े और संवेदनशील जिले में रुरल पिछले 15 माह से खाली था। सिटी एसपी आर रामकुमार ही रुरल एसपी के एडिशनल चार्ज में थे।
धनबाद में रुरल एसपी का पद सृजन होने के बाद सबसे पहले 2013 एचपी जनार्दन रूरल एसपी बने थे। इसके उपरांत 2014 बैच के आईपीएस अफसर आशुतोष शेखर फिर 2016 बैच अमन कुमार व इसके बादअमित रेणु को रुरल एसपी बनाया गया था। अमित रेणु का गिरिडीह एसपी पोस्ट पर ट्रांसफर होने के बाद यहां रुरल एसपी का पोस्ट खाली था।