Giridih: देवरी में रात को घर में पुलिस रेड के दौरान कुचल गया चार दिन का नवजात, पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन क्लोज
झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी पुलिस स्टेशन एरिया के कोसोगोंदोदिघी गांव मंगलवार की रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के पैर के नीचे एक नवजात आ गया। नवजात की मौक पर ही मौत हो गयी। इस मामले में एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। देवरी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी पुलिस स्टेशन एरिया के कोसोगोंदोदिघी गांव मंगलवार की रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के पैर के नीचे एक नवजात आ गया। नवजात की मौक पर ही मौत हो गयी। इस मामले में एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। देवरी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCL के तीन बंद माइंस का काम प्राइवेट कंपनियों को सौंपा गया, कोकिंग कोल के प्रोडक्शन को बढ़ाना है टारगेट
मृत नवजात के परिजन के आवेदन पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरइरादतन मर्डर की एफआइआर भी भी दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई बुधवार की देर रात को एसपी द्वारा घटनास्थल की जांच करने के बाद की गई है। पुलिसकर्मियों पर नवजात को पैर से कुचलने के आरोप लगा है।
सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे।कोशोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने आरोप लगाया कि उसके नवजात की मौत पुलिसकर्मी द्वारा पैर से कुचलने से हो गई। नेहा ने कहा था कि उसके ससुर भूषण पांडेय को अरेस्ट करने बुधवार की सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक दलबल के साथ आये थे। जबरन उसके घर के अंदर दाखिल हुए। खोजबीन के नाम पर पुलिस अफसर व जवान उसके कमरे के अंदर दाखिल हुए।र चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को पैर से कुचल दिया।
महिला के आरोप के बाद डीसी-एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया था। मरने वाला बच्चा रमेश पांडेय का पुत्र श्रवण कुमार था। उसकी उम्र महज चार दिन थी। रमेश ने थाने में देवरी थाना पुलिस टीम के किसी सदस्य के पैर से दबकर बच्चे की मौत होने का आरोप लगाकर शिकायत की है। मामले की जांच की गयी। दादा का आरोप है कि घर के अंदर गई पुलिस का पैर मासूम पर पड़ा और उसकी जान निकल गई। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने नवजात की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कार्रवाई की मांग की है। अपने ट्वीट में इसे रोंगटे खड़ी करने वाली शर्मनाक घटना बताया है। सीएम से संज्ञान लेने की मांग की है। यह भी कहा कि लीपापोती शुरू हो, उससे पहले पुलिसवालों पर एफआइआर कर जेल भेजें।