गोड्डा MP निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी... कहा 31 अगस्त तक करें इंतजार, झारखंड में होंगे बड़े उलटफेर

बीजेपी के फायरब्रांड लीडर व गोड्डा एमपी डॉ.निशिकांत दुबे ने कहा है कि 31 अगस्त तक झारखंड की राजनीति में कई ऐसे उलटफेर होने की संभावनाएं है जिससे आने वाले दिनों में इस राज्य की दिशा और दशा बदल सकती है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि 31 अगस्त तक इंतजार करें राज्य में बहुत कुछ बदल जाने वाला है।

गोड्डा MP निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी... कहा 31 अगस्त तक करें इंतजार, झारखंड में होंगे बड़े उलटफेर
  • बीजेपी को तैयार रहने की जरूरत 
  • पार्टी के पास इस बार है मौका 

दुमका। बीजेपी के फायरब्रांड लीडर व गोड्डा एमपी डॉ.निशिकांत दुबे ने कहा है कि 31 अगस्त तक झारखंड की राजनीति में कई ऐसे उलटफेर होने की संभावनाएं है जिससे आने वाले दिनों में इस राज्य की दिशा और दशा बदल सकती है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि 31 अगस्त तक इंतजार करें राज्य में बहुत कुछ बदल जाने वाला है।

यह भी पढ़ें:दुमका: नशे में धुत IRB के जवानों ने दो महिला समेत सात को किया पीटकर घायल
दुमका सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में डॉ निशिकांत ने कहा कि कि इसकी पुरजोर संभावना है कि दुमका और बरहेट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो। इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से यह कहा गया है कि वे लोग एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुट जाएं।उन्होंने कहा कि दुमका में चार दशक से एक ही परिवार का राजतंत्र कायम है। पिता, पुत्र, पुत्रवधु सांसद और विधायक चुने जा रहे हैं। इसकी वजह से ही राज्य में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद को भी बढ़ाव मिला है। अब इन तमाम परिस्थितियों से निजात का समय करीब है। चुनाव आयोग से लेकर उच्च न्यायालय, लोकपाल और सुप्रीम कोर्ट में अवैध माइंस, भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों पर आदेश आने ही वाला है। 
बीजेपी एमपी ने कहा कि अगर आयोग और कोर्ट के फैसले बीजेपी के पक्ष में आते हैं तो दुमका और बरहेट सीट पर उपचुनाव होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन की सदस्यता जा सकती है। ऐसे में तैयार रहने की जरूरत है। कहा कि भाजपा के पास इस बार मौका है कि वह यहां स्थापित राजतंत्र उखाड़ फेंके। मीडिया के इस सवाल पर कि पूर्व में बीजेपी के उपचुनावों में हारने की ही स्थिति रही है के जवाब में डाॅ.निशिकांत ने कहा कि इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार वह खुद भी चुनाव के दौरान यहां कैंप करेंगे। इसके लिए प्रदेश नेतृत्व से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी के सवाल पर कहा कि ऐसा करने वालों पर भी इस बार बारिक निगाह होगी। कार्यकर्ता उन्हें भी सबक सिखायेंगे।
नीतिश का भविष्य अंधकारमय
बिहार में बीजेपी का साथ छोड़कर के संग मिलकर जदयू के सरकार बनाए जाने के सवाल पर डा.निशिकांत दुबे ने कहा कि नीतिश कुमार सीएम की गद्दी बचाने के लिए भी एक बार फिर से पलटे हैं। जेडीयू को बीजेपी से नहीं बल्कि आरजेडी से खतरा थी इसलिए वह आरजेडी के साथ चले गये। कहा कि नीतिश कुमार का यह निर्णय आत्मघाती है। 2024 तक चुनाव आते-आते उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नीतिश सरकार विकास भी पिछड़ रही थी क्योंकि वहां शराबबंदी के निर्णय से राजस्व बंद हो चुका है। जबकि अवैध शराब के कारोबार से धंधेबाज मालामाल हैं। जहरीली शराब पीकर लोगों की जान जाने का क्रम भी नहीं थम रहा है। आरजेडी के साथ जाकर आश्चर्यजनक तरीके से नीतीश कुमार का सुर भी बदलने लगा है। बीते 17 साल में नीतिश कुमार की सरकार मात्र तीन लाख नौकरियां दे पाए थे।किन अबकी बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने 20 लाख लोगों को नौकरी देने का भरोसा देकर जनता के साथ छल करना प्रारंभ कर दिया है।

बिहार में अब बीजेपी को अकेले दम पर चलने की जरूरत

निशिकांत ने कहा कि बिहार में अब बीजेपी को अकेले चलने की जरूरत है। बीजेपी वहां मजबूत स्थिति में है। बीजेपी के साथ अगर लोजपा समेत अन्य छोटी-छोटी पार्टियां चलना चाहें तो इससे भाजपा का एतराज नहीं है। मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जयप्रकाश मंडल, सुरेश मुर्मू, दिलीप सिंह, जयप्रकाश मंडल, विवेकानंद राय, मृणाल मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।