बिहार: नीतीश की नई गवर्नमेंट ने मिनिस्टर नही बनाने पर JDU के पांच भूमिहार MLA नाराज

बिहार में महागठबंधन सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए 31 नये मिनिस्टर्स को शामिल किया। कैबिनेट में जगह नहीं मिलने JDU के पांच एमएलए नाराज हैं। नाराजगी के कारण पांचों भूमिहार जाति के एमएलए ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।

बिहार: नीतीश की नई गवर्नमेंट ने मिनिस्टर नही बनाने पर JDU के पांच भूमिहार MLA नाराज
  • मिनिस्टर्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने कैबिनेट का विस्तार करते हुए 31 नये मिनिस्टर्स को शामिल किया। कैबिनेट में जगह नहीं मिलने JDU के पांच एमएलए नाराज हैं। नाराजगी के कारण पांचों भूमिहार जाति के एमएलए ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।

यह भी पढ़ें:गोड्डा MP निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी... कहा 31 अगस्त तक करें इंतजार, झारखंड में होंगे बड़े उलटफेर
राजभवन में आयोजित समारोह में परबत्ता एमएलए डॉ. संजीव कुमार, रूनी शैदपुर एमएलए पंकज कुमार मिश्रा, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, मटिहानी एमएलए राजकुमार सिंह और केसरिया एमएलए शालिनी मिश्रा शामिल नहीं हुए। पांचों ने कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। 
कैबिनेट विस्तार में जेडीयू से भूमिहार कोटे से विजय कुमार चौधरी मिनिस्टर बनाये गये हैं। सोर्सेज का कहना है कि डा संजीव व शालिनी को मिनिस्टर बनाये जाने का आश्वासन मिला था। डॉ संजव सीएम के काफी करीबी एमएलए हैं। उनके पिता आरएन सिंह भी नीतीश नजदीकी है। आरजेडी-जेडीयू गठबंधन व विगत एमएलएसी चुनाव में संजीव ने पार्टी के लिए काफी काम  किया है। बावजूद कैबिनेट में उनकी अनदेखी की गयी है। नीतीश की सरकार में लगातार भूमिहारों की संख्या में आ रही कमी से यह समाज अपने को ठगा महसूस कर रहा है। 
कैबिनेट में विस्तार में सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू से 11, कांग्रेस से दो, एक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हम से, एक निर्दलीय से मिनिस्टर बने हैं। सबसे ज्यादा 16 मिनिस्टर आरजेडी से बनाये गये हैं।