गवर्नर रमेश बैस ने रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर में की पूजा-अर्चना, देवी से झारखंड के विकास व खुशहाली के लिए मांगी दुआ
झारखंड के गवर्नर रमेश बैस सपरिवार बुधवार दोपहर में रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंच मां छिन्नमस्तिके की विधिवत पूजा-अर्चना की।महामहिम ने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया।
रामगढ़। झारखंड के गवर्नर रमेश बैस सपरिवार बुधवार दोपहर में रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पहुंच मां छिन्नमस्तिके की विधिवत पूजा-अर्चना की।महामहिम ने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया।
विकास, सुख व समृद्धि की कामना
पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गवर्नर श्री बैस ने कहा कि माता से झारखंड के विकास व खुशहाली की कामना की है। श्री बैस ने कहा कि झारखंड आये छह माह हो गये, लेकिन गुप्त नवरात्र के आखिरी दिन मां छिन्नमस्तिके के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि के सहारे ही देश और धर्म चलता है। देश में कहीं भी कोई देवी की मंदिर जाये, तो माता जमीन में नहीं पर्वत में विराजमान रहती हैं। मां की पूजा करने से नयी ऊर्जा मिलती है। हमारे यहां माता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। महामहिम ने कहा कि संकट के समय सभी व्यक्ति माता और भगवान को याद करते है, तो उनका संकट दूर होता है। उन्होंने कहा कि मां छिन्नमस्तिके देवी से मैंने राज्य के विकास, सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए कामना किया हूं.
पुजारियों ने गवर्नर को किया सम्मानित
गवर्नर रमेश बैस के रजरप्पा पहुंचने पर मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, लोकेश पंडा, रंजीत पंडा, सुजीत पंडा, सुबोध पंडा, पोपेश पंडा सिहित कई पुजारियों ने मां छिन्नमस्तिके मंदिर की प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया।गवर्नर बुधवार दोपहर लगभग 2:45 में सड़क मार्ग से रजरप्पा मंदिर पहुंचे। एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई अफसरों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। गवर्नर को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों के साथ मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद गवर्नर सपरिवार प्रशासनिक भवन में भोजन करने के पश्चात शाम लगभग 4:55 में रांची के लिए रवाना हो गये।
मौके पर न्याय समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, वरिष्ठ पुजारी अजय पंडा, असीम पंडा, लोकेश पंडा, बृजेश पंडा, अंबुज पंडा, नवीन पंडा, गुड्डू पंडा, छोटू पंडा, जेटीडीसी कृष्णा प्रसाद, अजित कुमार सहित कई मौजूद थे।