HAL: PM नरेंद्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री को किया देश को समर्पित
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा के उद्घाटन के मौके पर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य मौजूद रहे।
- कर्नाटक के तुमकुरु में 615 एकड़ में फैला है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कारखाना
बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया। एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा के उद्घाटन के मौके पर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Turkey Earthquake: तुर्किये-सीरिया में 24 घंटों में भूकंप के तीन झटके, 2600 लोगों की मौत
We improved govt defence companies while also opening doors for private sector...Few years ago, false allegations were hurled against our govt by making HAL an excuse, people were provoked & time of Parliament was wasted. No matter how big lie is, eventually it's defeated:PM Modi pic.twitter.com/Td2c5NXXNa
— ANI (@ANI) February 6, 2023
सच्चाई आज खुद आ रही सामने: मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक को निवेशकों की 'पहली पसंद' बना दिया है। कार्यक्रम में पीएम ने कई विषयों पर अपनी बात कही। उन्होंने राफेल आरोपों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का इस्तेमाल कर सेंट्रल की बेजीरी गवर्नमेंट के खिलाफ कई तरह के झूठे आरोप लगाये। लेकिन अब सच्चाई आज खुद सबके सामने आ रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का इस्तेमाल कर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कई तरह के झूठे आरोप लगाये लेकिन अब सच्चाई आज खुद सबके सामने आ रही है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, 'एचएएल के बारे में गलत सूचना फैलाई गई और हमारी सरकार के खिलाफ कई झूठे आरोप लगाये गये।'
Karnataka | PM Modi inaugurates the Helicopter Factory of Hindustan Aeronautics Limited (HAL) and unveils Light Utility Helicopter in Tumakuru.
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Defence minister Rajnath Singh and CM Basavaraj Bommai present on the occasion pic.twitter.com/Hrw4M2VANj
डबल इंजन वाली सरकार ऐसे काम करती है: पीएम
पीएम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'तुमकुरु को आज एक बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना मिल गया है। कर्नाटक युवा प्रतिभा और नवाचार की भूमि है। दुनिया कर्नाटक की विनिर्माण शक्ति को ड्रोन निर्माण से लेकर तेजस लड़ाकू विमानों तक देख रही है।' हेलीकॉप्टर कारखाने का उद्घाटन इस बात का उदाहरण है कि डबल इंजन वाली सरकार कैसे काम करती है।'
आवश्यकताओं की निर्भरता को कम करने का संकल्प
पीएम ने 2016 में इसी कारखाने के शिलान्यास को याद करते हुए, कहा कि उन्होंने विदेशों पर भारत की सुरक्षा आवश्यकताओं की निर्भरता को कम करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के साथ 2016 में मुझे इसकी आधारशिला रखने का अवसर मिला था। यह हमारी सुरक्षा जरूरतों की विदेशों पर निर्भरता को कम से कम करने का संकल्प था।
कर्नाटक युवा इनोवेशन की धरती है
पीएम ने कहा ने कर्नाटक को युवा टैलेंट और युवा इनोवेशन की धरती बताया। उन्होंने कहा, 'ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक, कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है।
वर्ल्ड के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का सेंटर होगी भारत भूमि: राजनाथ सिंह
मौके पर डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है। आज का ये समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कर्नाटक का मतलब विकास, शांति और समृद्धि और भारत का भविष्य है।
शुरू में होगा लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का उत्पादन
615 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि शुरू में यह कारखाना प्रति वर्ष करीब 30 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन करेगा। हालांकि बाद चरणबद्ध तरीके से इसके उत्पादन को 60 और फिर 90 प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है, जो शुरुआती दिनों में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का उत्पादन करेगी। मालूम हो कि एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन क्लास, सिंगल-इंजन मल्टीपरपज यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है।
LCH और IMRH का होगा निर्माण
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (IMRH) के निर्माण के साथ-साथ भविष्य में LCH, LUH, सिविल ALH और IMRH की मरम्मत जैसे कार्यों से इस कारखाने का विस्तार किया जा सकता है। डिफेंस मिनिस्टरी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भविष्य में इस फैक्ट्री से सिविल एलयूएच के संभावित निर्यात की भी आपूर्ती की जाएगी। यह सुविधा भारत को हेलीकॉप्टरों की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बनायेगी और भारत में हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगी।