हजारीबाग: नक्सलियों के लिए लाखों रुपये लेवी वसूलने का आरोपी अरेस्ट, आर्म्स, वर्दी, मोबाइल बरामद
हजारीबाग पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपये लेवी मांगने के आरोपी मोहममद जब्बार को अरेस्टकर लिया है। इसके पास से एक देसी राइफल, एक देसी कारबाईन, छह गोली, चार सेट वर्दी और दो मोबाइल जब्त किया गया है।
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपये लेवी मांगने के आरोपी मोहममद जब्बार को अरेस्ट कर लिया है। इसके पास से एक देसी राइफल, एक देसी कारबाईन, छह गोली, चार सेट वर्दी और दो मोबाइल जब्त किया गया है। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
गढ़वा: कुख्यात क्रिमिनल खुस्तर अंसारी समेत तीन को पुलिस ने किया अरेस्ट
एसपी ने बताया कि जब्बार ने गिद्दी पुलिस स्टेशन एरिया के एक ट्रांसपोर्टर को धमकी देकर मोबाइल से लाखों रुपये लेवी की मांग की थी। मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी। जिस मोबाइल नंबर से ट्रांसपोर्टर के मोबाइल पर फोन आया था, उस नंबर का कॉल डिटेल निकाला गया। इसके आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने मो जब्बार को पकड़ने के लिए उसकी घेराबंदी की थी।राइफल लेकर भागने के क्रम में पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
धनबाद: दुश्मनी भूल सूर्यदेव व सकलदेव के बेटे ने मिलाया हाथ, सिद्धार्थ गौतम व रणविजय सिंह आये एक मंच पर
जब्बार के पास से लोडेड राइफल पॉकेट से दो मोबाइल, लेवी के लिए ट्रांसपोर्टर को धमकी भरा फ़ोन किया गया था, वह मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के घर से एक देसी कारबाईन, गोली, वर्दी व एक भाकपा माओवादी का पर्ची बरामद किया है। आरोपी उरीमारी पुलिस स्टेशन एरिया का रहनेवाला है। उरीमारी में भी एक केस दर्ज की जायेगी।वह बहुत ही साइलेंट होकर नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था। इसके क्रिमिनल रिकार्ड की जांच की जा रही।