हजारीबाग: चौपारण सिंघरांवा में एसबीआइ ATM से 26 लाख रुपये की चोरी
हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड सिंघरांवा स्थित एसबीआइ की एटीएम से 26 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना के बाद बैंक अफसरों और पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है।
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड सिंघरांवा स्थित एसबीआइ की एटीएम से 26 लाख रुपये की चोरी कर ली गई है। चोरी की सूचना के बाद बैंक अफसरों और पुलिस प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है।
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला- पिता के साथ संबंध नहीं रखने वाली बेटी का उसकी संपत्ति पर अधिकार नहीं
सिंघरांवा में एसबीआइ की एटीएम से बुधवारकी रात चोरों ने मशीन को तोड़कर रुपये की चोरी की है। आसपास के लोगों ने गुरुवार की सुबह एटीएम मशीन टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही बरही डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी सपन कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। एटीएम में चोरी की छानबीन की। बैंक अफसरों को सूचना दी गयी है। बैंक अफसर भी मौके पर पहुंच पुलिस से मामले की डिटेल शेयर किया।
वर्ष 2011-12 में हुई थी 20 लाख रुपये की लूट
सिंघरांवा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम आरंभ से ही लुटेरों का पसंदीदा रहा है। इस एटीएम से कई बार क्रिमिनलों ने भारी रकम की लूट की। कस्टमर्स को भी कई बार निशाना बनाया गया।एक दशक पूर्व इसी एटीएम को तोड़कर चोरो ने करीब 17 लाख रुपये उड़ा लिए थे।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एटीएम में स्कियुरिटी नहीं दी गयी है।