High Court Recruitment 2024: हाईकोर्ट में 410 क्लर्क व असिस्टेंट की होगी भर्ती,10 अप्रैल से नौ मई तक करें आवेदन
झारखंड हाईकोर्ट, रांची में क्लर्क व असिस्टेंट के पोस्टों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी का विज्ञापन सात अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। झारखंड हाईकोर्ट की इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 9 मई 2024 तक किये जा सकते हैं।
नई दिल्ली। झारखंड हाईकोर्ट, रांची में क्लर्क व असिस्टेंट के पोस्टों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी का विज्ञापन सात अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। झारखंड हाईकोर्ट की इस बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 9 मई 2024 तक किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चतरा में पुलिस की बड़ी सफलता, 10 करोड़ की अफीम जब्त, दो तस्कर अरेस्ट
झारखंड हाईकोर्ट में बहाली के लिए आवेदन को इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता, वेतनमान व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया की प्रमुख शर्तें
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की डेट - 10-04-2024
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 09-05-2024
रिक्तियों का डिटेल
कुल पोस्ट - 410, इनमें अनारक्षित 130 पोस्ट, एससी के 58 पोस्ट, एसटी के पोस्ट 143, बीसी-I के लिए 38 पोस्ट, बीसी-II के 14 पोस्ट और ईडब्ल्यूएस पोस्ट के लिए 27 पोस्ट निर्धारित हैं। आवेदन फीस- झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए एससी, एसटी को छोड़कर बाकी कैंडिडेट्स को 500 रुपये देने होंगे। एससी, एसटी 125 रुपए और दिव्यांगों के लिए कोई फीस नहीं।वेतनमान - 25500 – 81100 रुपये प्रतिमाह। न्यूनतम आयु सीमा - 21 वर्ष।अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
बहाली के लिए ऐसे करें आवेदन:
झारखंड हाईकोर्ट की असिस्टेंट बहाली में आवेदन को इच्छुक कैंडिडेट हाईकोर्ट की वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे Recruitment सेल पर क्लिक करें और बहाली विज्ञापन देखें।बहाली विज्ञापन की शर्तें ध्यान से देखने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करें और अपना रजिस्ट्रेशन करायें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन फीस जमा कराएं और आवेदन सब्मिट करें।