IPL 2023 RR vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट हराया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाये। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने छह विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया। समद ने लास्ट पर सिक्स लगाया।

IPL 2023 RR vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया
ग्लेन फिलिप्स ने सात बॉल में 25 रन बनाये।
  • लास्ट बॉल पर समद ने लगाया सिक्स
  • राजस्थान ने लगाई हार की हैट्रिक

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच खेला गया। हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट हराया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाये। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने छह विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया। समद ने लास्ट पर सिक्स लगाया।

यह भी पढ़ें:Kerala Boat Accident : केरल मलप्पुरम में बड़ा हादसा, टूरिस्ट बोट पलटने से 20 की मौत


हैदराबाद की धमी शुरुआत
टरगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशीप हुई। अनमोल प्रीत ने 33 रन की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने करते हुए 55 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाये। कैप्टन ऐडन मार्करम मात्र छह रन बनाकर आउट हो गये। युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम को आउट कर मैच राजस्थान ने वापसी की। जल्दी-जल्दी विकेट गिरने हैदराबाद पर दबाव बढ़ गाय था, लेकिन 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने पूरा मैच बदल दिया। फिलिप्स ने कुलदीप यादव के ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच हैदराबाद के पक्ष में कर दिया। फिलिप्स सात बॉल 25 रन बनाकर आउट हुए।
लास्ट बॉल पर समद ने लगाया सिक्स
लास्ट ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन चाहिए था। संदीप शर्मा के ओवर में अब्दुल समद ने दो सिक्स लगाकर टीम को जीत दिला दी। समद सात बॉल पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये।
राजस्थान की तेज शुरुआत
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने  मिलकर चार ओवर में स्कोर 40 के पार पहुंचा दिया था। पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। जायसवाल ने 35 रन बनाये। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का साथ दिया।
बटलर की शानदार पारी
बटलर और सैमसन के बीच 81 बॉल पर 138 रन की पार्टनरशीप हुई। बटलर 95 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर आउट हुए। संजू सैमसन ने सनराइजर्स के खिलाफ लगातार चौथी बार हाप सेंचुरी लगाया। वह 66 रन बनाकर नाबाद रहे। हेटमायर सात बनाकर नाबाद रहे। मार्को यान्सन और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।