झारखंड में IPS अफसरों का नहीं लग रहा है मन, सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने की तैयारी में कई IPS अफसर

झारखंड पुलिस के कई वरिष्ठ IPS अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही सूची केंद्र को भेजी जाएगी। जानें कौन-कौन से अफसर हो सकते हैं शामिल।

झारखंड में IPS अफसरों का नहीं लग रहा है मन, सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने की तैयारी में कई IPS अफसर
सेंट्रल ने कई बार भेजा है रिमाइंडर।

रांची। झारखंड पुलिस के कई सीनीयर आईपीएस अफसर जल्द ही सेंट्रल डिप्युटेशन पर जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार इनमें आईजी और डीआईजी  रैंक के आईपीएस अफसर भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में कई अफसर झारखंड से दिल्ली या सेंट्रल एजेंसियों में तैनात होंगे।
यह भी पढ़ेँ:New Delhi: धनबाद एमपी व बाघमारा MLA की पहल, मुखिया संघ ने पंचायती राज मंत्री से की मुलाकात
जानकार सोर्सेज का कहना है कि स्टेट के एक सीनाीयर आईपीएस अफसर दूसरी बार सेंट्रल डेप्युटेशन पर जाने की योजना बना रहे हैं। सेंट्रल डेप्युटेशन जाने वाले कुछ अफसरों की फाइलें आगे बढ़ चुकी हैं। स्टेट गवर्नमेंट से अनुमति मिलते ही वे अफसर सेंट्रल डेप्युटेशन पर चले जायेंगे। वही कई अन्य आईपीएस अफसर भी सेंट्रल डेप्युटेशन क्ति पर जाने के लिए आवेदन करने की तैयारी में हैं।
झारखंड के 24 IPS सेंट्रल डेप्युटेशन पर
संपत मीणा

संजय आनंद लाठकर

नवीन कुमार सिंह

बलजीत सिंह

आशीष बत्रा

साकेत कुमार सिंह

कुलदीप द्विवेदी

अभिषेक

अनुप टी मैथ्यू

राकेश बंसल

अनीश गुप्ता

एम तमिलवाणन

पी मुरुगन

जया रॉय

अखिलेश वॉरियर

अंशुमन कुमार

प्रशांत आनंद

हरि लाल चौहान

प्रियंका मीणा

सुभाष चंद्र जाट

आर रामकुमार

विनीत कुमार

के विजय शंकर

शुभांशु जैन

 सेंट्रल गवर्नमेंट ने दो बार भेजा झारखंड को  रिमाइंडर
सेंट्रल गवर्नमेंट में झारखंड कैडर के आईपीएस अफसरों के लिए 34 पद स्वीकृत हैं। लेकिन वर्तमान में केवल 24 अफसर ही पोस्टेंड हैं। ऐसे में अभी भी 10 अफसरों की कमी है।