दो मार्च से गया-दिल्ली रूट के लिए शुरू होगी इंडिगो फ्लाइट, सप्ताह में तीन दिन रहेगी उड़ान
गया और दिल्ली के बीच इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च से गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू कर रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी।
पटना। गया और दिल्ली के बीच इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च से गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू कर रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी।
यूट्यूबर गौरव तनेजा अब स्टार प्लस के रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' का हिस्सा बनेंगे
एयरलाइंस जल्द ही उड़ानों की शिड्यूल जारी करेगी। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन उड़ान रहेगी। इंडिगो की प्लाइट 6ई-2172 दिल्ली से सुबह 11:10 बजे गया आयेगी। यहां से 12:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ेगी। दिल्ली रूट पर फ्लाइट ऑपरेट होने के बाद घरेलू पैसेंजर्स को काफी सहूलियत होगी।
इंटरनेशनल स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट
गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा और बैन हटायी गयी तो इंटरनेशनल विमानों का परिचालन भी जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल 26 और 28 फरवरी को वियतनाम से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स आ रही हैं। अभी 28 फरवरी तक इंटरनेशनल विमानों पर पांबदी लगी है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार एक मार्च से नियमित इंटरनेशनल विमानों की परिचालन शुरू करा सकती है।
बिहार में दरभंगा और पटना से है हवाई सेवा
बिहार में अभी तीन शहरों से हवाई सेवा बहाल है। गया के अलावा पटना और दरभंगा से सेवा चालू है। पटना से 40 से अधिक उड़ानें हैं, जबकि दरभंगा से 16 उड़ाने अभी सेवा दे दी रही है। गया से दिल्ली के लिए एक बार फिर से सेवा शुरू हो रही है।