JMM 53 Foundation Day: सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया रॉयल्टी के लिए सेंट्रल को दी चेतावनी, पूरे देश में अंधेरा कर देंगे

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो के 53वें स्थापना दिवस पर सेंट्रल गवर्नमेंट पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड को एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया लेने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी।

JMM 53 Foundation Day: सीएम हेमंत सोरेन ने बकाया रॉयल्टी के लिए सेंट्रल को दी चेतावनी, पूरे देश में अंधेरा कर देंगे
समारोह में मौजूद सीएम व अन्य।
  • झारखंड में फिर ‘सरकार आपके द्वार’
  • हेमंत सोरेन ने कहा कि बंद कल माइंस पर करेंगे कब्जा
  • झारखंड अब किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा सौतेला व्यवहार

धनबाद। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो के 53वें स्थापना दिवस पर सेंट्रल गवर्नमेंट पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड को एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया लेने के लिए लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो पूरे देश में अंधेरा कर देंगे और कोल माइंस को भी ठप कर देंगे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव व श्री राम महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भींड़

झामुमो के 53 वें स्थापना दिवस पर चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित सभा में सीएम हेमंत सोरेन एवं उनकी वाइफ व गांडेय की एमएलए कल्पना सोरेन ने सेंट्रल की मौदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमें से हम अपना एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया लेकर रहेंगे। इसके लिए अभी चिट्ठी पत्री लिखा है। संदेश भेजा है। हक नहीं दिया गया तो सेंट्रल गवर्नमेंट से कानूनी लड़ाई तो लड़ेंगे ही कोयला माइंस को भी ठप कर देंगे। इससे पूरा देश अंधकार में डूब जायेगा। झारखंड अब सेंट्रल गवर्नमेंट का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।

सीएम ने कहा कि बकाया रॉयल्टी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। हम सत्ता में जरूर हैं, लेकिन अपने अधिकार के लिए लड़ना जानते हैं। मांगने से अधिकार नहीं मिलता है, तो लड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोगों ने हक मांगना शुरू किया है, जल्द यहां की जिन जमीनों से कोयला निकाला जा चुका है, उन जमीनों को वापस लेंगे।

बंद माइंस पर हम करेंगे कब्जा

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोल मिनिस्टर झारखंड आये थे। उनसे मुलाकात हुई। कोल मिनिस्टर ने कहा कि झारखंड में जमीन की दर अधिक है, इसे कम किया जाना चाहिए। हमने कहा कि जमीन हमारी है और जो हम चाहेंगे वहीं दर जमीन की रहेगी। उन्होंने कहा कि कोल कंपनियां जिन माइंस से माइनिंग बंद कर चुकी है, उसे जमीन मालिक को वापस कर दे। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम उस पर कब्जा करेंगे। हेमंत बजट में झारखंड की उपेक्षा को लेकर कहा कि जो बजट पेश हुआ है, उसमें भी झारखंड को कुछ नहीं मिला है। मनरेगा की राशि कम कर दी गई है। 50 लाख करोड़ के बजट में सेंट्रल गवर्नमेंट को 12 लाख करोड़ रुपये सूद के रूप में वापस करने हैं।मंईयां सम्मान की देशभर में चर्चा

सीएम ने कहा कि झारखंड में फिर ‘सरकार आपके द्वार’उन्होंने कहा कि जल्द ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत किस घर में कितनी राशि जा रही है। यह फ्रॉड और दलालों को पता है. ऐसे लोगों से बच कर रहें। किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आयें। देशभर में इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कोविड काल में दो मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व जगरनाथ महतो जनसेवा में शहीद हो गये। यह पार्टी के लिए एक झटका है, पर झामुमो का कुछ पत्ता गिरा है, पेड़ नहीं। कठिन समर में भी हम झुकते नहीं, थकते नहीं. यह सफर मजबूती से जारी रहेगा. नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे। जनता के हित में काम किये हैं। हक के साथ मजदूरी मांगने जायेंगे।

पेड़ है तो पत्ता फिर होंगे

सीएम हेमंत सोरेन के भाषण में एक्स मिनिस्टर बेबी देवी की हार का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि बेबी देवी के कारण ही मंइयां सम्मान योजना लागू की गई। इस चुनाव में खूब षडयंत्र हुआ। बेबी देवी हार गई। हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी पेड़ खड़ा है। एक-दो पत्ता ही तो टूटा है। फिर से पेड़ पर नए पत्ते आएंगे। घबराने की बात नहीं है।

सहारा इंडिया के पीड़ितों को दिलाएंगे इंसाफ

सीएम ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है। ठग आने वाले हैं। यह एक हजार को दो हजार करने की बात कहेंगे। इनके झांसे में नहीं आना है। धनबाद जैसे जिलों में लाटरी का झांसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया ने भी यहां के लोगों के पैसे डूबा दिया। इन पीड़ितों के साथ उनकी सरकार खड़ा रहेगी।

बिचौलियों का अड्डा बन गया है बीडीओ और सीओ ऑफिस

 हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के बीडीओ व सीओ ऑफिस बिचौलियों का अड्डा बन गये हैं। खासकर अंचल कार्यालयों में जमीन दलाल सक्रिय हैं. सरकार की इस पर पैनी नजर है। जल्द ही कुछ भ्रष्ट सीओ बर्खास्त किये जायेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य में कहां क्या हो रहा है, इन सबकी जानकारी मिल रही है। बीडीओ व सीओ ऑफिस को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। खासकर जमीन को लेकर सीओ कार्यालय में सक्रिय बिचौलिये गड़बड़ी करा रहे हैं। गरीबों को परेशानी हो रही है। जल्द ही कुछ सीओ पर कार्रवाई होगी, तो कुछ को बर्खास्त किया जायेगा।

जेल गये वो हेमंत थे, बाहर निकले गुरूजी

गांडेय एमएलए कल्पना सोरेन सभा में छाई रहीं। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत कोविड और ईडी की कार्रवाई से की। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए वो काला दिन था, जब हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया। लेकिन विपक्षियों की यह साजिश नाकाम हुई। जो जेल गया वो हेमंत सोरेन था, लेकिन जो जेल से बाहर आया वो गुरूजी हैं। उन्होंने हेमंत की तुलना दिशोम गुरू शिबू सोरेन से की। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान भाजपा ने 40 लोगों को अपना स्टार प्रचारक बनाया। उन्हें बाहर से यहां लाया गया था, लेकिन सब बेकार रहा।

56 इंच पर, 56 एमएलए काफी

कल्पना सोरेन ने कहा कि कोई अपने 56 इंच के सीने की बात करता है, जबकि उनके 56 एमएलए ही काफी हैं। ऐसी ताकतों से निपटने में झामुमो अकेले सक्षम है।

हेमंत को जेल भेजा, तो 56 लेकर आये : योगेंद्र

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और आजसू ने झारखंड को अपना चारागाह बना दिया है। आदिवासियों व मूलवासियों को परेशान किया जा रहा है। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया। चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने हर कोशिश की। हेमंत के जेल जाने के बाद झामुमो 56 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत की सरकार बनाने में कामयाब हुई। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट टू चल रहा है। विपक्षी दल तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सभी एकत्रित रहें। भाजपा ने जो उत्पात मचाया है इसका जवाब देना है। 2039 तक झारखंड में भाजपा को नहीं आने देना है।

कोयला लूट रही आउटसोर्सिंग कंपनियां : हफीजुल

मिनिस्टरहफीजुल हसन ने कहा कि कोयलांचल में माइनिंग कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां कोयला लूटने का काम कर रही हैं। लोकल लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा। दूसरे स्टेट के लोग काम कर रहे हैं और अपने आप को झारखंड का मालिक समझ रहे हैं। जबकि असली मालिक यहां के आदिवासी, मूलवासी और खतियानी लोग हैं।

गुंडागर्दी कर रही आउटसोर्सिंग कंपनियां : मथुरा

सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि धनबाद की सबसे बड़ी समस्या यहां का विस्थापन है। इसका समाधान बीसीसीएल समेत तमाम कंपनियां नहीं कर रही हैं। इनकी ओर से कोयला खनन का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनियों को दे दिया गया है और ये कंपनियां गुंडागर्दी कर रही हैं। बीसीसीएल जैसी कंपनियों को यहां के लोगों के बारे में सोचना होगा।

निबटने के लिए हमारे पास 56 एमएलए:कल्पना सोरेन

समारोह को संबोधित करते हुए गांडेय की एमएलए कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र के पास 56 इंच वाले हैं। उनसे निबटने के लिए हमारे पास 56 एमएलए हैं, जो हर तरह से सक्षम हैं। कल्पना ने कहा कि हेमंत सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य किया है। मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन बन कर जेल गये थे और वहां से गुरुजी बन कर बाहर निकले हैं। कार्यक्रम को उमाकांत रजक ने भी संबोधित किया। इस दौरान एक्स मिनिस्टर बेबी देवी, महासचिव बिनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य आदि भी उपस्थित थे।