Jammu -Kashmir: हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन और उसके बेटे की संपत्तियों को NIA ने किया कुर्क
एनआइए ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू चीफ कमांडर सैयद मोहम्मद युसुफ शाह उर्फ सैयद सल्लाहुदीन और उसके पुत्र सैयद शकील की श्रीनगर व बडगाम में स्थित संपत्ति को अटैच किया है। आतंकी फंडिंग और गतिविधियों में सलिंप्तता के आधार पर एनआइए ने यह कार्रवाई की है।
जम्मू । एनआइए ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू चीफ कमांडर सैयद मोहम्मद युसुफ शाह उर्फ सैयद सल्लाहुदीन और उसके पुत्र सैयद शकील की श्रीनगर व बडगाम में स्थित संपत्ति को अटैच किया है। आतंकी फंडिंग और गतिविधियों में सलिंप्तता के आधार पर एनआइए ने यह कार्रवाई की है।
J&K | NIA attaches under UAPA the Srinagar property of Syed Ahmad Shakeel, son of Hizbul Mujahideen chief and terrorist Syed Salahuddin pic.twitter.com/lWuW6uzrrC
— ANI (@ANI) April 24, 2023
जेल में बंद है सैयद शकील
सल्लाहुदीन पिछले 32 साल से गुलाम जम्मू कश्मीर में है। जबकि उसका बेटा सैयद शकील इस समय आतंकी फंडिग के सिलसिले में जेल में बंद है। सैयद शकील शेरे कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान सौरा में काम करता था, उसकी जुलाई 2021 में सेवा मुक्त किया गया था।