जम्मू-कश्मीर: 400 से ज्यादा दिन से नजरबंद एक्स सीएम महबूबा मुफ्ती हुईं रिहा
जम्मू-कश्मीर की एक्स सीएम व पीडीपी प्रसिडेंट महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को कस्टडी से से रिहा कर दिया गया।
- आर्टिकल 379 हटने के बाद से थी नजरबंद
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की एक्स सीएम व पीडीपी प्रसिडेंट महबूबा मुफ्ती को मंगलवार को कस्टडी से से रिहा कर दिया गया। जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रिहा किया जा रहा है। महबूबा पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किये जाने के बाद से ही कस्टडी में थीं।
महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल ने उक्त खबर की पुष्टि करते हुए कहा- "महबूबा मुफ्ती की अवैध हिरासत आखिरकार खत्म हो गई। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इन मुश्किल घड़ी में मेरा समर्थन किया। मैं आप सभी का आभार मानती हूं। यह इल्तिजा है। अल्लाह आपकी रक्षा करें। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, जुलाई में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत उनकी कस्टडी तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया था।
पिछले महीने महबूबा मुफ्ती की बेटी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता से पूछा था कि कब तक और किस आदेश के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट महबूबा मुफ्ती को कस्टडी में रखना चाहती है। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा द्वारा दायर आवेदन पर एक सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा था। कोर्ट ने कहा था कि किसी को हमेशा कस्टडी में नहीं रखा जा सकता। कोई बीच का रास्ता निकाला जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए अफसरों से अनुरोध करना चाहिए।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एक्स फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है। इन दोनों के के खिलाफ भी पीएसए लगाया गया था। पीसीए कई महीनों पहले वापस ले लिया गया था। फारूक और उमर अब्दु्ल्ला ने महबूबा सहित नजरबंद सभी नेताओं को रिहा करने की अपील की थी।