जमशेदपुर: सिख समुदाय की बैठक में जमकर हंगामा, कुर्सियां टूटी, बैठक स्थगित

गुरु नानक देव जी की जयंती पर जमशेदपुर शहर में निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर सीजीपीसी द्वारा बुलाई गई बैठक में सिख समुदाय आपस में भीड़ गये। इस दौरान कुर्सी फेका-फेकी और नोक झोंक के साथ जमकर बवाल काटा। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। विवाद के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया।

जमशेदपुर: सिख समुदाय की बैठक में जमकर हंगामा, कुर्सियां टूटी, बैठक स्थगित

जमशेदपुर। गुरु नानक देव जी की जयंती पर जमशेदपुर शहर में निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर सीजीपीसी द्वारा बुलाई गई बैठक में सिख समुदाय आपस में भीड़ गये। इस दौरान कुर्सी फेका-फेकी और नोक झोंक के साथ जमकर बवाल काटा। इस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। विवाद के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:ED की एक्शन के खिलाफ बिजनसमैन अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई
लगभग दो घंटो तक चले हंगामे के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कोल्हान के प्रमुख गुरमुख सिंह मुखे ने बताया कि साजिश के तहत बाहरी लोगों से बैठक में हंगामा कराया गया है। उन्होंने बताया कि तख्त श्री हरमिंदर सिंह पटना साहेब के पांच सिंह साहिबानो के जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर द्वारा गठित 5 सदस्यीय कमेटी को भंग कर दिया गया है। जिसके बाद प्रकाश पर्व का आयोजन का जिम्मा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को मिल गया है। उसी निमित्त यह बैठक बुलाई गई थी। इसमें यह निर्णय लेना था, कि नगर कीर्तन कहां से कहां तक निकलेगा। इसमें लॉटरी की व्यवस्था की गई थी। बैठक में मुख्य रूप से गुरुद्वारों के प्रधान और महासचिव को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन 5 सदस्यीय समिति के एक सदस्य द्वारा साजिश के तहत बैठक में हंगामा कराया गया।
उन्होंने बताया की अब 20 तारीख को पटना में होने वाले बैठक के बाद 23 तारीख को पुनः बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रकाश पर्व मनाने को लेकर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बैठक में हुए हंगामे पर नाराजगी जताई। जहा मैजिस्टेट ने कहा यहा बवाल होने का अनुमान था स्थिति तनावपूर्णमय हो चली थी। जरूरत पड़ेगी तो मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।