जामताड़ा MLA डा. इरफान अंसारी पहुंचे शिर्डी, साईं बाबा का किया दर्शन, कहा- सभी धर्मों में है आस्था
कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए डा. इरफान अंसारी ने शुक्रवार की सुबह शिर्डी साईं बाबा का दर्शन किया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक ने दावा किया है कि उनके मित्र और महाराष्ट्र के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य साईंराज गायकवाड ने उनका स्वागत किया। एमएलए द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
रांची। कांग्रेस के जामताड़ा एमएलए डा. इरफान अंसारी ने शुक्रवार की सुबह शिर्डी साईं बाबा का दर्शन किया। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक ने दावा किया है कि उनके मित्र और महाराष्ट्र के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य साईंराज गायकवाड ने उनका स्वागत किया। एमएलए द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें:Bihar :सीआइडी करेगी कटिहार फायरिंग व मर्डर केस की जांच
आज शिर्डी पहुंचकर शिर्डी साईं बाबा का दर्शन किया।मेरे मित्र और महाराष्ट्र के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य साईंराज गायकवाड जी ने अभिनंदन किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। @SairajG9 @RahulGandhi @kcvenugopalmp @kharge @priyankagandhi @avinashpandeinc @vidyarthee @AlankarSawai pic.twitter.com/tePn9gkAWc
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) January 6, 2023
इरफान को है सभी धर्मों पर आस्था
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर गायकवाड ने कहा कि आप सभी संप्रदायों को लेकर एक साथ चलने का काम करते हैं जिसकी चर्चा चारों तरफ है। आप पर सदा साईं बाबा की कृपा बनी रहे, यह कामना भी की। एमएलए ने कहा कि ईश्वर एक है परंतु रास्ते अलग-अलग हैं। मेरा सभी धर्मों पर आस्था है। सभी लोगों की मंजिल एक है। आज शिर्डी आकर काफी सुकून मिल रहा और मन को शांति मिल रही। मैंने साईं बाबा से झारखंड खासकर जामताड़ा के सुख शांति एवं भाईचारा के लिए मन्नतें मांगी है।
देवघर बाबाधाम में भी कर चुके हैं पूजा-अर्चना
हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले एमएलए डा. इरफान अंसारी इससे पहले भी उन्होंने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर सबको चौंका दिया था। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी। खुद को शिवभक्त बताया था। इस पर खूब बवाल भी मचा था। उनके मंदिर जाने पर बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया था। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए था कि बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में गैर-हिंदुओं को जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस विधायक मंदिर के अंदर गये।
हालांकि, इसे लेकर उन्होंने भी निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह आपसी सौहार्द बिगाड़ देंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि वह बचपन से बाबा के दरबार जाते रहे हैं और भोले बाबा का आशीर्वाद उनके साथ है।