Bihar :सीआइडी करेगी कटिहार फायरिंग व मर्डर केस की जांच

बिहार के कटिहार में दो दिसंबर को फारिंग में हुई मौतों और छह दिसंबर को लापता तीन व्यक्तियों के बॉडी मिलने की जांच अब सीआइडी करेगा। डीजीपी आरएस भट्टी ने सीआइडी को दोनों कांडों की गंभीरता को देखते हुए सीआइडी जांच का आदेश दिया है।

Bihar :सीआइडी करेगी कटिहार फायरिंग व मर्डर केस की जांच

पटना। बिहार के कटिहार में दो दिसंबर को फारिंग में हुई मौतों और छह दिसंबर को लापता तीन व्यक्तियों के बॉडी मिलने की जांच अब सीआइडी करेगा। डीजीपी आरएस भट्टी ने सीआइडी को दोनों कांडों की गंभीरता को देखते हुए सीआइडी जांच का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:बिहार ABVP का अधिवेशन: बबीता फोगाट ने लड़कियों से कहा- लव जिहाद के चक्कर में जिंदगी मत करो बर्बाद

डीजीपी के आदेश बाद पुलिस हेडक्वार्टर लेवल से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इन कांडों की जांच के लिए सीआइडी के डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। स्पेशल टीम को इन्विस्टीगेशन के लिए कटिहार भेजा गया है। साइंटिफिक रूप से एवीडेंस जमा करने के लिए एफएसएल के विशेषज्ञों की टीम भी कटिहार के लिए रवाना हो गई है।
बरारी सेमापुर एवं मनिहारी में हुई थी फायरिंग
कटिहार जिला के बरारी सेमापुर और मनिहारी पुलिस स्टेशन एरिया क्षेत्र के दियारा में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। दियारा पर कब्जे को लेकर चार लोगों की मौत की बात सामने आई थी। इसके चार दिन बाद छह दिसंबर को लापता तीन लोगों की बॉडी कमालपुर निचकी दियारा से बरामद हुआ था। इस संबंध में बरारी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 397/22 दर्ज कराया गया था। बरारी थाने में आठ दिसंबर को कांड संख्या 403/22 भी दर्ज कराया गया था। अभी तक इन कांडों की जांच कटिहार जिला पुलिस कर रही थी।