झरिया MLA पूणिमा सिंह पहुंची मिशन हॉस्पिटल, भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु के सेहत की ली जानकारी

झरिया एमएलए पूणिमा नीरज सिंह बुधवार को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर पहुंच भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर के हालत की जानकारी ली। एमएलए ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि हिमांशु की मां व परिजन की मौजूदगी में न्यूरो सर्जन डॉ गोपी किशन से बातचीत की। 

झरिया MLA पूणिमा सिंह पहुंची मिशन हॉस्पिटल, भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु के सेहत की ली जानकारी
धनबाद। झरिया एमएलए पूणिमा नीरज सिंह बुधवार को मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर पहुंच भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुंवर के हालत की जानकारी ली। एमएलए ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि हिमांशु की मां व परिजन की मौजूदगी में न्यूरो सर्जन डॉ गोपी किशन से बातचीत की। 

एमएलए ने लिखा है कि डॉक्टर ने बताया हिमांशु हालात में लगातार सुधार है। डॉक्टर्स द्वारा बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी झरियावासियों की प्रार्थनाएं उनके साथ है। वह अवश्य पूर्ण स्वास्थ्य लाभ ले कर हमारे बीच वापस होंगे।
एसएसपी संजीव कुमार लगातार परिजन व डॉक्टर के संपर्क
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लगातार हिमांशु के परिजन व डॉक्टर के संपर्क में हैं। एसएसपी व जिला पुलिस परिवार की ओर से हिमांशु के इलाज का खर्च वहन किया जा रहा है। भविष्य में मदद करने की बात कही गयी है। एसएसपी ने डीसी को हिमांशु के इलाज के लिए एयर एबुंलेंस उपलब्ध कराने व हायर सेंटर भेजने के लिए इलाज में होनेवाली खर्च के लिए लगभग 20 लाख रुपये उपलब्ध कराने लिए अग्रतर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। दुर्गापुर के मिशन हॉस्पिटल में इलाजरत हिमांशु के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए धनबाद SSP संजीव कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की टीम तन, मन और धन से जुटी है।
एसएसपी ने बताया कि हिमांशु के बेहतर इलाज के लिए जरुरत पड़ने पर हायर सेंटर ले जाने के लिए वह एयरलिफ्ट कराने को तैयार हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि स्थिति में सुधार के बिना अभी एयरलिफ्ट कराने से मनाही कर दिया है। एसएसपी ने मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर से संपर्क कर हिमांशु को एयर एंबुलेंस से किसी हायर सेंटर ले जाने की इच्छा व्यक्त किया। डॉक्टरों ने एसएसपी को बताया कि अभी पेसेंट कहीं बाहर ले जाने की स्थिति में नहीं है। उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद ही एयरलिफ्ट कराया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को सिंदरी शहरपुरा में लक्की सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन के दौरान भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुवंर पर हमला बोल दिया था। उनके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे वे वही गिर गये थे। गंभीर हालत में उन्हें सिंदरी से लाकर धनबाद असर्फी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। वहां से उन्हें मिशन हॉस्पिटल, दुर्गापुर रेफ़र किया गया था।हिमांशु का ऑपरेशन कर दिया गया है। अभी 13 दिनों से उन्हें होश नहीं आया है। उनकी हालत को लेकर मां गीता देवी व भाई दीपक कुमार समेत अन्य चिंतित हैं।