पंजाब: स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू खा रहे व्यक्ति को निहंगों ने उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास गुरुवार तड़के मंदिर के पास में ही तंबाकू का सेवन कर रहे एक शख्स को निहंगों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान चट्टीविंग गांव के हरमनजीत सिंह के रुप में हुई है।
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास गुरुवार तड़के मंदिर के पास में ही तंबाकू का सेवन कर रहे एक शख्स को निहंगों ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान चट्टीविंग गांव के हरमनजीत सिंह के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Muthoot Finance Robbery: पकड़े गये क्रिमिनलों का“गोल्डन थीप गैंग”से कनेक्शन
Punjab: Man hacked to death for drinking alcohol, chewing tobacco near Golden Temple
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/jR2CLSiVlS #Punjab #Amritsar #PunjabPolice pic.twitter.com/nSxU9u6npf
बताया जाता है कि स्वर्ण मंदिर से मात्र 800 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में दो निहंगों के साथ एक वेटर भी शामिल है। तीनों ने महाना सिंह रोड पर एक होटल के बाहर युवक की चाकू मारकर मर्डर कर दी। हालांकि जिस एरिया में यह घटना हुई वहां शराब पीने या धूम्रपान करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत में रात में लगभग एक बजे युवक के साथ दो निहंगे बहस करते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों को चट्टीविंग गांव के हरमनजीत सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं।
नशे में था पीड़ित
पुलिस ने हमला करने वाले तीन लोगों में एक आरोपी अमृतसर के खालसा कॉलेज निवासी वेटर रमनदीप सिंह को अरेस्ट कर लिया है। रमनदीप सिंह का रहने वाला है। हमले के वीडियो में रमनदीप सिंह भी नजर आ रहा है। उसी के आधार पर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह कहा, 'गिरफ्तार आरोपी के अनुसार, पीड़ित नशे में था और तंबाकू उत्पादों का सेवन कर रहा था। उसे देख निहंगों ने स्वर्ण मंदिर के नजदीक होने पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, उनके दावों की पुष्टि होनी बाकी है।'
वेटर ने निहंगों को नहीं जानने का किया दावा
एक अन्य पुलिस अफसर ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने दोनों निहंगों को नहीं जानने का दावा किया है। हमले के बाद पीड़ित के शरीर में हलचल भी हुई थी। उसे उठते हुए भी देखा गया है। इसका मतलब ये हुआ कि पीड़ित की जान तुरंत नहीं गई है। रात भीर मेडिकल सहायता नहीं मिलने के बाद धीरे-धीरे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सुबह ही पीड़ित की बॉडी का बॉडी बरामद कर लिया है। पीड़ित परिवार ने कहा कि बुधवार शाम को एक फोन आने के बाद वो घर से निकला था।