झारखंड: 30 करोड़ के जहाज वाला दाहू यादव फरार, पंकज मिश्रा के खासमखास को खोज रही है ED
झारखंड के साहिबगंज व अन्य इलाकों में इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टगेशन कर रही ईडी ने फरार चल रहे पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव की दबोचने की पहल तेज कर दी है। अब ईडी की स्पेशल कोर्ट से दाहू यादव के लिए गैर जमानतीय वारंट लेने की कोशिश करेगी। दाहू यादव 18 जुलाई से लापता है।
रांची। झारखंड के साहिबगंज व अन्य इलाकों में इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टगेशन कर रही ईडी ने फरार चल रहे पंकज मिश्रा के सहयोगी दाहू यादव की दबोचने की पहल तेज कर दी है। अब ईडी की स्पेशल कोर्ट से दाहू यादव के लिए गैर जमानतीय वारंट लेने की कोशिश करेगी। दाहू यादव 18 जुलाई से लापता है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: स्वतंत्रता दिवस पर स्टेट पुलिस को 14 वीरता पदक, एक प्रसिडेंट मेडल व 11 सराहनीय सेवा मेडल
इलिगल माइनिंग सिंडिकेट का मेंबर है दाहू
ईडी की ओर से दाहू यादव को ईडी ने तीन-तीन समन भेजा, लेकिन वह ईडी ऑफिस में उपस्थित नहीं हो सका। अब दाहू यादव की अरेस्टिंग के लिए ईडी ने साहिबगंज पुलिस से भी संपर्क कर सहयोग मांगा है। दाहू यादव साहिबगंज में इलिगल माईनिंग सिंडिकेट का प्रमुख मेंबरहै। ईडी ने कुछ दिन पहले ही उसका एक मालवाहक जहाज जब्त किया था। इस जहाज कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी विगत 19 जुलाई को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को अरेस्ट की। इसके बाद फरार चल रहे उनके एक अन्य सहयोगी बच्चू यादव को चार अगस्त को रांची लालपुर के वर्द्धमान कंपाउंड ईडी अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। बच्चू यादव व दाहू यादव पंकज मिश्रा के सबसे खास सहयोगियों में शामिल है।
मां की बीमारी का बहाना बचता रहा बच्चू
ईडी को दाहू यादव ने 18 जुलाई को अपने अधिवक्ता के माध्यम से सूचना भेजी थी कि उनकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए वे फिलहाल ईडी के सामने उपस्थित नहीं हो सकेंगे। हालांकि, उसके कुछ दिनों के बाद तक भी दाहू सामने नहीं आए तो ईडी ने फिर समन किया। एक-एक कर तीन समन भेजे गए, तब दाहू ने ईडी को ईमेल कर वक्त की मांग की, जिसे ईडी ने अस्वीकार कर दिया है। अब दाहू की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू होनी है।