झारखंड: स्वतंत्रता दिवस पर स्टेट पुलिस को 14 वीरता पदक, एक प्रसिडेंट मेडल व 11 सराहनीय सेवा मेडल
सेंट्रल गवर्नमेंट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के 26 पुलिस अफसरों और पुलिकर्मियों को विभिन्न सेवाओं के लिए मेडल प्रदान करने की घोषणा की है। इनमें छह पुलिस जवान शहीद हैं जिन्हें मरणोपरांत मेडल प्रदान किया गया है।
रांची। सेंट्रल गवर्नमेंट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के 26 पुलिस अफसरों और पुलिकर्मियों को विभिन्न सेवाओं के लिए मेडल प्रदान करने की घोषणा की है। इनमें छह पुलिस जवान शहीद हैं जिन्हें मरणोपरांत मेडल प्रदान किया गया है।
On the occasion of #IndependenceDay2022, 14 personnel of Jharkhand Police have been awarded with Police Medals for Gallantry (PMG) in recognition of their bravery, gallant action & supreme sacrifice in the service of the nation while upholding the highest traditions of the force. pic.twitter.com/HserPexGrP
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) August 14, 2022
मेडल पाने वाले छह जवान नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। इस सम्मान के जरिए भारत सरकार ने इनकी शहादत को याद किया है।
झारखंड के 14 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक मिला है। एक पुलिस अफसर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है। वहीं, 11 पुलिस जवानों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने मेडलपाने वाले सभी 26 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों लिस्ट जारी कर दी है।
14 को पुलिस वीरता पदक
Jharkhand Police has been awarded with 26 medals on the eve of #IndependenceDay2022 Shri Neeraj Sinha, DGP Jharkhand and all ranks congratulate the medal recipients. pic.twitter.com/fAmHFIW3dD
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) August 14, 2022
नक्सली हमले में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अजय कुजुर, देव कुमार महतो, कुंदन कुमार सिंह, अजीत ओरेया, परमानंद चौधरी और कृष्णा प्रसाद नयपान को मरणोपरांत पुलिस वीरता पदक मिला है। पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के एएसपी के विजय शंकर, एसआइ सुशील टुडू, प्रभात रंजन राय, कांस्टेबल रंजीत कुमार, छोटे लाल कुमार, एसआइ फगुवा होरो, पुलिस इंस्पेक्टर लालेश्वर महतो और एसआइ रामेश्वर भगत को भी पुलिस वीरता पदक मिला है।
राष्ट्रपति पुलिस पदक
सेंट्रल होम मिनिस्टरी की आरे से जारी लिस्ट के अनुसार, रांची जिले के चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से मिला है। यह पदक इनको पुलिस सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। राष्ट्रपति पदक मिलने से पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सराहनीय सेवा पदक
झारखंड के 11 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला है। इनमें डीएसपी अरविंद कुमार, डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमलकांत कुंवर, सब इंस्पेक्टर साकिर अंसारी, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकरू सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर राणा, हवलदार सुभाष धोबी, कांस्टेबल मंगल गुरुंग और लालू लामा शामिल हैं।