झारखंड: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने इटखोरी मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सपरिवार शनिवार को इटखोरी मां भद्रकाली के दरबार पहुंच पूजा-अर्चना की।डॉ रवि रंजन ने सपरिवार सुफलनाथ, पंचमुखी हनुमान, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का दर्शन किया। इससे पहले चीफ जस्टिस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
चतरा। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सपरिवार शनिवार को इटखोरी मां भद्रकाली के दरबार पहुंच पूजा-अर्चना की।डॉ रवि रंजन ने सपरिवार सुफलनाथ, पंचमुखी हनुमान, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का दर्शन किया। इससे पहले चीफ जस्टिस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कश्मीर में 1990 जैसे हालात बनाने की साजिश!, आतंकी हमलों के बाद कई परिवारों ने छोड़ी घाटी
मौके पर डीसी अंजली यादव, प्रधान जिला जज राकेश कुमार सिंह, एसपी राकेश रंजन, जिला जज प्रथम आशुतोष दुबे, कौशिक मिश्र, शेषनाथ सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रेम शंकर, राकेश चंद्रा, प्रज्ञा वाजपेयी व सुमित भगत ने बुके देकर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का अभिवादन किया।
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से ही भक्तों को आना जाना लगा है। बिहार के कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री डॉ आलोक रंजन ने भी सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की। डॉ आलोक रंजन ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि माता का दर्शन करने के बाद मुझे अलग अनुभूति होती है। वे पूर्व में भी यहां आ चुके हैं। यह स्थान अद्भुत है।